व्यूरो रिपोर्ट/खगड़िया
खगड़िया//दिनाँक 14 नवम्बर 2024 को एस के टी साइंस एन्ड आर्ट्स क्लासेस कुल्हरिया की ओर से बड़े धूमधाम से बाल दिवस मनाया गया।सार्वजनिक गोहन दास त्रिवेणी पुस्तकालय कुल्हरिया के कलामंच पर एस के टी साइंस एंड आर्ट्स क्लासेस की ओर से प्रतिभा सम्मान समारोह के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित की गई।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने गजब का जलवा बिखेरा।एक से बढ़कर एक परफॉर्मेंस की।कार्यक्रम को देखकर ऐसा लग रहा था कि मानो किसी मूवी का गाना देख रहे हैं।
कार्यक्रम की संचालन मैराज सर ने की।सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्रों ने एक से बढ़कर एक कला का प्रदर्शन किया।जिसे आप लाइव तस्वीर में देख सकते हैं ।
https://www.facebook.com/share/v/1AuMgZRhSN
https://www.facebook.com/share/v/15BFH3jNKd
सांस्कृतिक कार्यक्रम के पश्चात मैट्रिक पास एवं इंटर पास छात्रों के बीच पुरस्कार भी वितरण किया गया।मंजीत कुमार, दीपक कुमार, प्रिया कुमारी, अविनाश कुमार, हर्ष कुमार के साथ अन्य मैट्रिक पास किये हुए छात्र छात्राओं को पुरस्कार से सम्मानित किया गया तो वहीं इंटर पास छोटू कुमार, जुली कुमारी, शिवानी कुमारी, ज्योति कुमारी, प्रियांशु कुमार, मनीषा कुमारी, कुंदन कुमार के साथ अन्य छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।इस प्रतिभा सम्मान समारोह में एस के टी साइंस एंड आर्ट्स क्लासेस के डायरेक्टर-शिशुपाल सर,रामस्वरूप तिवारी,जयनन्दन तिवारी, अनिल शर्मा,मैराज सर,मनीष सर,कृष्णा सर,बबलू सर,पवन सर,मुकुंद सर के साथ अन्य शिक्षक गण एवं हजारो ग्रामीण दर्शक मौजूद रहे।