बाल दिवस के मौके पर मेले का आयोजन किया गया इस मेले में स्टाल लगाकर नन्हे मुन्ने बच्चों ने मेले का आयोजन किया जिसमें बड़ी संख्या में छात्रों के साथ-साथ अभिभावक भी मेला देखने पहुंचे और खरीदारी कर बच्चों का हौसला बढ़ाया विधायक प्रतिनिधि और विद्यालय के चेयरमैन रईस अहमद ने फीता काटकर मेले का उद्घाटन किया और बच्चों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रेरित किया और बताया कि आज देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्म दिवस है इसे ही हर साल बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है इसी उपलक्ष्य में आज एएसबी इंटर कॉलेज समदा में भी बाल मेले का आयोजन किया गया है।
विभिन्न कार्यक्रम किए गए आयोजित
इस बाल दिवस मेले में बच्चों ने स्टाल लगाए जिसमें अभिभावकों और शिक्षकों ने खरीदारी कर बच्चों को उत्साह बढ़ाया चाचा नेहरू का जन्मदिवस हर्षोल्लाह से मनाते हुए स्कूल को छात्र-छात्राओं ने गुब्बारे और रंगोली के माध्यम से सजाकर कर सभी को आकर्षित किया इस मेले में विभिन्न प्रकार की सामग्री बेचने के स्टाल लगाए गए थे जिन्हें देखकर लोग प्रभावित हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य राम अभिलाष मौर्य ने बताया कि बच्चों को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से मेले का आयोजन किया गया है पर खुद बच्चों ने खान-पान के स्टाल लगाने के साथ-साथ गेम्स आदि के भी स्टाल लगाए जिसका सभी ने आनंद लिया।
बच्चों को पुरस्कार देकर किया गया उत्साहित
विद्यालय के चेयरमैन व विधायक प्रतिनिधि रईस अहमद ने बच्चों को पुरस्कार देकर उत्साहवर्धन किया और कहा कि बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक सरोकारों से जोड़कर आत्मनिर्भर कैसे बना सकते हैं इसके लिए प्रेरित किया जाना चाहिए स्कूल की कक्षा 8 की छात्रा आस्था पांडेय ने बताया कि उसने चने और चुरमुरे का स्टाल लगाया इसी तरह कक्षा 10 के छात्र फैजान ने चाय और काफी का बेहद आकर्षक स्टाल लगाया इस मौके पर विद्यालय के अध्यापक लल्लन मिश्र, राधेश्याम पाल, अखिलेश सिंह, मुनव्वर अली, नावेद अहमद, मंदाकिनी मिश्रा, धीरेंद्र गुप्ता, परवीन रिजवी के साथ-साथ तमाम अध्यापक और अभिभावक उपस्थित रहे।