सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 651 जोड़ों का होगा विवाह
यूपी फाइट टाइम्स से संवाददाता निहाल शुक्ला
कौशाम्बी।उ0प्र0 सरकार की अति महत्वाकॉक्षी योजना मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत सामूहिक विवाह कार्यक्रम दिनांक 24 नवम्बर 2023 को भवन्स मेहता विद्याश्रम, भरवारी के परिसर में आयोजित किया जायेंगा। सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 651 जोड़ों का विवाह प्रस्तावित है।यह जानकारी जिला समाज कल्याण अधिकारी दिलीप कुमार ने देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत विवाहित जोड़ों को दाम्पत्य जीवन में खुशहाली एवं गृहस्थी की स्थापना के लिए सहायता राशि के रूप में 35000 (पैतीस हजार) रूपये कन्या के खाते में हस्तान्तरित की जाती है तथा विवाहित जोड़ों को विवाह संस्कार के लिए आवश्यक सामग्री (कपडे़, विछिया, पायल, वर्तन) के लिए 10000 (दस हजार) रूपये दिया जाता है। प्रत्येक विवाहित जोड़े पर शादी व्यवस्था के लिए रूपये 06 हजार खर्च करने का प्रावधान है। इस प्रकार कुल 51 हजार रूपये प्रत्येक जोड़े पर व्यय किये जाने का प्राविधान है।