आरोग्य स्वास्थ्य मेले में विभिन्न रोगो से ग्रसित कुल 1582 मरीजों का उपचार किया गया
सतीश गोयल/सम्पादक यूपी फाइट टाइम्स
कौशाम्बी प्रत्येक रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में जनपद कौशाम्बी में 3 नवम्बर को 29 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया।आरोग्य स्वास्थ्य मेले में 46 चिकित्साधिकारी व 123 पैरामेडिकल कर्मचारी की ड्यूटी लगायी गयी थी आरोग्य स्वास्थ्य मेले में विभिन्न रोगो से ग्रसित कुल 1582 मरीजों का चिकित्सको द्वारा उपचार किया गया एवं 14 मरीजों को जिला संयुक्त चिकित्सालय मंझनपुर कौशाम्बी संदर्भित किया गया।
आरोग्य स्वास्थ्य मेले को सफल बनाने के लिए नोडल अधिकारी तथा अपर उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो मे आरोग्य स्वास्थ्य मेले के निरीक्षण हेतु जिम्मेदारी दी गयी है डा0 संजय कुमार मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सेलरहा पश्चिम शमसाबाद एवं उदहिन खुर्द का निरीक्षण किया तथा उप मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 केडी सिंह ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शहजादपुर का निरीक्षण किया उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एचपी मणि ने प्रा.स्वास्थ्य केन्द्र, गौसपुर का निरीक्षण किया डा0 एचपी मणि ने बताया कि समस्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर प्रत्येक रविवार को आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जाता है उप मुख्य चिकित्सा अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारियो ने भी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो का निरीक्षण किया साथ ही मेले मे कुल 47 गोल्डेन कार्ड भी बनाये गये है।