संवाददाता राधेश्याम गुप्ता
बलरामपुर। शनिवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर डॉ मुकेश कुमार रस्तोगी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जोकहिया बलरामपुर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सभी कर्मी उपस्थित मिले। चिकित्सालय भवन में साफ सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने हेतु प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ जावेद अख्तर को निर्देशित किया। प्रसव कक्ष के निरीक्षण कर उन्होंने डॉ जावेद अख्तर को निर्देशित किया एवं
सभी प्रसूताओं को 48 घण्टे तक अस्पताल में अवश्य रोका जाय और जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत दी जाने वाली सुविधाएं जैसे मुफ्त दवा,खाना,जांच ,परिवहन आदि सभी प्रसूताओं को अवश्य प्रदान किया जाय। आशाओं को निर्देशित किया जाय की वे गर्भवती महिलाओं को संस्थागत प्रसव हेतु सरकारी चिकित्सा इकाइयों पर ही लेकर जाए। किसी भी गर्भवती महिला को कोई भी आशा प्राइवेट अस्पतालों में न लेकर जाय । अगर आशा किसी गर्भवती को प्राइवेट अस्पतालों में प्रसव करवाती पाई जाती है तो उसके खिलाफ कार्रवाई किया जाएगा।
निरीक्षण के समय डॉ जगमोहन चिकित्सा अधिकारी, जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी बलरामपुर अरविंद मिश्रा आदि मौजूद रहे।