ज्ञानेश्वर बरनवाल देवरिया
देवरिया हेतिमपुर जीवन में संतुलन और ऊर्जा के लिए सूर्य को अर्घ्य देना महत्वपूर्ण माना जाता है। डूबते सूर्य को अर्घ्य देने का अर्थ है जीवन के उतार-चढ़ाव को समझना।
जैसे सूर्य हर दिन डूबता है और फिर उगता है, वैसे ही जीवन में भी सुख-दुःख आते-जाते रहते हैं।हर साल की तरह इस साल भी हेतिमपुर नगर पंचायत में छोटी गंडक नदी घाट पर छठ घाट की साफ सफाई की व्यवस्था सजावट एक अलग ही रूप में दिख रहा था जहां महिलाएं शाम को डूबते हुए सूरज को अर्घ्य दिया तथा सुबह अपने अपने वेदियों की पूजा किया तथा उगते हुए सूरज को अर्घ्य दिया
आपको बता दे की हेतिमपुर नगर पंचायत में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या हजारों में था, वहीं भुजौली छठ घाट पर सभासद कन्हैया शर्मा द्वारा छठ घाट पर लाइट सजावट इत्यादि व्यवस्था कराया गया था तथा मिश्रौली छठ घाट पर सभासद इन्दू देवी द्वारा छठ घाट पर लाइट सजावट पीने का पानी इत्यादि व्यवस्था कराया गया था।
महुआडीह थाने की पुलिस काफी मुस्तैद नजर आई नगर पंचायत अध्यक्ष के द्वारा सुबह छठ वृति महिलाओं को अर्घ्य देने के बाद काफी. चना . हलवा की व्यवस्था अध्यक्ष द्वारा किया जाता है इसी क्रम में नगर पंचायत हेतिमपुर के अध्यक्ष बीरेंद्र कुमार यादव ने मीडिया से बात चीत में बताया की हमारे नगर के छठ घाट पर आए हुए श्रद्धालुओं के लिए सभी प्रकार का व्यवस्था किया गया है जहां सजावट गुब्बारा सुबह का नाश्ता आदि सभी प्रकार के इंतजाम किया गया है और आगे इससे भी अच्छा व्यवस्था करने का प्रयास रहेगा।