मामला मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के बलीपुर नारा गांव का
आर पी यादव ब्यूरो चीफ
कौशाम्बी।*मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के बलीपुर नारा गांव में माँ दुर्गा की मूर्ति विसर्जन के दौरान दूसरे समुदाय के लोगों ने पथराव कर दिया, जिसके चलते दोनों पक्षों में विवाद हो गया। मौके पर तलवार व लाठियों से हमले का भी आरोप लगा है। बड़ी संख्या में पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामले को शांत कराया है। गांव को छावनी में तब्दील किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार कई वर्षों से गांव बलीपुर नारा में नवरात्रि के अवसर पर दुर्गा प्रतिमा को स्थापित किया जाता रहा है। इस वर्ष भी स्थापित प्रतिमा को विसर्जन करने के लिए जब भक्त जा रहे थे तभी वर्ग विशेष के मोहल्ले में पहुंचते ही दूसरे समुदाय के लोगों ने ईंट पत्थरों से हमला कर दिया जिसके चलते माँ दुर्गा की मूर्ति विसर्जन को जा रहे महिला पुरुष भक्तों में भगदड़ मच गई। हिंदू पक्ष के लोगों ने आरोप लगाया है कि इस दौरान कई हिंदुओं पर जानलेवा हमले हुए हैं। तलवार व लाठियों से भी हमला किया गया है। हिंदू समुदाय के आधा दर्जन से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना में महिलाओं के साथ दुरव्यवहार के आरोप भी लगे हैं l
पहले भी गांव में हो चुके हैं धार्मिक विवाद
कौशाम्बी।*मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र का नारा गांव पहले से धार्मिक रूप से संवेदनशील रहा है। इसके पहले भी गांव में त्योहारों के दौरान और धार्मिक स्थलों को लेकर विवाद हो चुके हैं। मौजूदा विवाद होली पर ऐसे ही एक स्थल को लेकर हुआ है जिस पर दोनों धर्म को मानने वाले अपना – अपना बताते हैं।
पुलिस छावनी में तब्दील हुआ गांव
कौशाम्बी।*घटना के बाद से पूरा गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है। मौके पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे हैं। गांव के लोगों को समझा बूझकर मूर्ति विसर्जन करवाया। इस मौके पर प्रशासनिक अधिकारी लापरवाह कर्मचारियों पर कार्रवाई का आश्वासन गांव के लोगों को दिया साथ ही हमलावरों के खिलाफ भी कठोर कार्रवाई की बात कही है। इसके बाद गांव के लोग देवी प्रतिमा का विसर्जन करने को तैयार हुए गांव में अभी भी तनाव की स्थिति बनी हुई है।