रिपोर्ट निहाल शुक्ला पत्रकार कौशांबी
कौशांबी के पिपरी थाना क्षेत्र के मनौरी ओवर ब्रिज के पास कोचिंग पढ़कर लौट रहे किशोर को युवकों ने पकड़ कर पीटकर जख्मी कर दिया है। मारपीट का वीडियो पास लगे सीसीटीवी में कैद हो गया। जख्मी हालत में घर पहुंचे बेटे को देख पीड़ित पिता ने थाना पुलिस को तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। थाना पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मारपीट करने वाले युवकों की तलाश शुरू कर दी है।अलग-अलग गांव के रहने वाले युवकों ने रोक लिया
पिपरी थाना क्षेत्र के स्थानीय गांव के रहने वाले प्रभात सिंह पुत्र राजाराम पेशे से किसान हैं। उनका बेटा शेखर सिंह 12वीं का छात्र है। शेखर प्रयागराज के पूरा मुफ्ती कस्बे में कोचिंग पढ़ने जाता है। रोज की तरह शेखर सिंह कोचिंग पढ़कर साइकिल से अपने घर मनौरी होते हुए वापस लौट रहा था।
कस्बे का ओवर ब्रिज पार करते ही उसे पुरा मुफ्ती थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव के रहने वाले युवकों ने रोक लिया। युवकों ने शेखर के साथ मारपीट की। घटना का वीडियो पास लगे सीसीटीवी में कैद हो गया। जो अब सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है।
लोगों ने बीच बचाव कर शेखर की जान बचाई
वायरल वीडियो में शेखर सिंह को कुछ युवक सड़क किनारे रोक कर विवाद करते दिख रहे हैं। इस दौरान चार-पांच की संख्या में मौजूद युवकों ने बेल्ट से शिखर पर सरेराह हमला बोल दिया। सड़क पर मारपीट होता देख स्थानीय लोगों ने बीच बचाव कर शेखर की जान बचाई। लोगों की भीड़ देख आरोपी युवक मौके से फरार हो गए। जख्मी हालत में शेखर घर पहुंचा। पिता से उसने अपने साथ हुई वारदात का घटनाक्रम बताया।
युवकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की
पीड़ित पिता बेटे के साथ स्थानीय थान पिपरी पहुंचे। जहां उन्होंने तहरीर देकर आरोपी युवकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की। इस दौरान पुलिस को सबूत के तौर पर सीसीटीवी का फुटेज भी मुहैया कराया गया।
थाना प्रभारी बलराम सिंह के मुताबिक, किशोर की पिटाई का मामला थाना पुलिस के संज्ञान में आया है। प्रकरण की जांच सीसीटीवी के आधार पर की जा रही है। मारपीट करने वाले युवकों की पहचान कर जल्द उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।