एक साल से जिम्मेदारों की चौखाट नाप रही पीड़िता,नहीं मिला मानदेय -मानदेय की मांग करने पर धमकाते हैं सचिव
मेराज अहमद मंडल क्राइम ब्यूरो
बहराइच: विकास खंड तेजवापुर अन्तर्गत ग्राम पंचायत मरौचा स्थित सामुदायिक शौचालय में केयर टेकर को लगभग 11माह से मानदेय नहीं मिली है। मानदेय की मांग को लेकर सामुदायिक शौचालय की केयर टेकर जिम्मेदारों की चौखाट नाप कर रही है। लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों को दिल भी नहीं पसीज रहा है।केयर टेकर रानी देवी पत्नी पराग नरायन ने बताया कि वह नियमित रूप से सामुदायिक शौचालय को खुलते है।
इसके साथ ही उसकी समुचित देखभाल भी करते हैं। लेकिन बीतें 11 माह से मानदेय नहीं दिया जा रहा है।जिसको लेकर पीड़िता ने बीडीओ, सीडीओ,व जिलाधिकारी समेत मुख्यमंत्री को प्रार्थना पत्र के जरिए मानदेय दिलायें जाने की मांग किया है। मानदेय की मांग करने पर धमकाते हैं सचिव- ग्राम पंचायत मरौचा के सचिव रोहित कुमार मौर्य से जब पीड़िता मानदेय लगवाने की बात कहती है तो पीड़िता को मारने-पीटने की धमकी देते हैं।साथ ही पैसा न लगाने की बात कहते हैं। पीड़िता का आरोप है कि प्रति माह 2 हजार रूपए की मांग करते है।पैसा न देने पर पीड़िता का मानदेय रोक देते हैं।जिसकी जानकारी भी पीड़िता ने खंड विकास अधिकारी तेजवापुर अजय प्रताप सिंह समेत अन्य जिम्मेदार अधिकारियों को दिया है। लेकिन कोई भी अधिकारी सचिव पर कार्रवाई नहीं करता है। पीड़िता ने कार्यवाई न होने पर मुख्यमंत्री के जनता दरबार में अपनी समस्या लेकर जाने की बात कही है। इस संबंध में जब ग्राम पंचायत सचिव रोहित कुमार मौर्य से जब उनका पक्ष जानने के लिए फोन किया गया।तो घंटी बजती रही लेकिन सचिव ने फोन उठाना मुनासिब नहीं समझा। इसके साथ ही एडीओ पंचायत ने फोन उठाकर कोई भी शब्द बोलना मुनासिब नहीं समझा सवाल उठ रहा है ऐसे लापरवाही करने वाले अधिकारी पर जिम्मेदार अधिकारी आखिर क्यों है मेहरबान