रामकिशोर यादव लखनऊ ब्यूरो चीफ
माल। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बीते दो दिनों से बे मौसम बरसात और ओला वृष्टि के बीच आकाशीय बिजली गिरने से ग्राम पंचायत बसंतपुर के मजरा जगदीशपुर गांव के निवासी कोटेदार प्रभू दयाल यादव की कीमती भैंस की मौत हो गई। भैंस की कीमत लगभग 70 हजार बताई जा रही है भैंस की मौत की खबर पूरे गांव में तेजी से फैल गई और ग्रामीणों की भीड़ जुट गई।
आपको बता दे कि रविवार दोपहर लगभग बारह बजे जब तेज पानी की बरसात हो रही थी तभी इसी बीच बहुत तेज कड़कड़ाहट के साथ आम के पेड़ पर आकाशीय बिजली गिरी,उसी पेड़ के नीचे कुछ दूरी पर भैंस बंधी थी। जिससे भैंस चपेट में आ गई और उसकी अकाल मौत हो गई। जबकि कई अन्य पशु उससे लगभग दस बारह मीटर की दूरी पर बंधे थे जो हादसे से बच गये। अन्यथा बड़ी घटना घटित हो सकती थी। रविवार अवकाश का दिन होने से कोई भी सरकारी कर्मचारी और पशुचिकित्सक ने फोन करने के बावजूद मौका मुआयना करना उचित नहीं समझा। जिससे जिम्मेदार अधिकारियों की घोर लापरवाही सामने आई अधिकारियों के न पहुंचने से ग्रामीणों ने नाराजगी जताई।