सतीश गोयल
भरसवा
राम वन गमन मार्ग अयोध्या से चित्रकूट सेक्शन तक के भूखंड के चौड़ीकरण हेतु अनुरक्षण प्रबंधन और प्रचलन के संबंध में
भूमि ग्राम भरसवां पोस्ट सरसवा तहसील मंझनपुर जनपद कौशांबी स्थित भरसवां चौराहा में राम वन गमन मार्ग चौड़ीकरण के लिए दोनों तरफ से 110 +110 फिट लिया जा रहा है जिसमें यह की लोगों की उक्त भूमि भूमधरी है जो की बहुत ही कीमती व उपयोगी है
जिससे लोग दुकान व व्यवसाय कार्य हेतु उपयोग अपना जीवन यापन कर रहे हैं
जिसे उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अधिग्रहित किए जाने से लोगों को बहुत बड़ी अपूर्ण क्षति हो रही है परंतु नोटिस में मुआवजा की धनराशि का अंकन बहुत कम किया गया है जबकि लोगों की भूमि मेन रोड पर स्थित है जिसमें लोग दुकान व आवासीय पूरा जा रहा है लोग भूमिहीन हो रहे
जिसमें दुकान व आवास का उचित मूल्यांकन नहीं किया गया है जिसके कारण से लोगों का व्यवसाय व निवास समाप्ति के कगार में है तथा जो मुआवजे की घोषणा सरकार के द्वारा की गई उसमें लोगों को लगभग 35000 का विश्व का मूल्यांकन किया गया हैजोकि इस रेट में कहीं पर भी लोगों को जमीन मिलना संभव नहीं है इसलिए लोगों में काफी परेशानी रोष देखने को मिल रहा है जिस के संबंध में सांसद विनोद सोनकर जी को प्रार्थना पत्र देकर उचित मुआवजा की मांग की है