रामकोला ब्लाक में सभी क्षेत्र में होगा विकास ब्लाक प्रमुख दिग्विजय सिंह लक्ष्मण
धनंजय पाण्डेय यूपी फाइट टाइम्स
कुशीनगर रामकोला ब्लाक क्षेत्र के गांवों में विकास की गति को और तेज करने हेतु रामकोला ब्लाक प्रमुख / प्रमुख संघ के जिला उपाध्यक्ष दिग्विजय सिंह लक्ष्मण ने शनिवार को विभिन्न गांवों में लगभग एक करोड़ तीस लाख की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास किया। प्रमुख दिग्विजय सिंह लक्ष्मण ने शनिवार को सुबह दस बजे से दोपहर बारह बजे तक ग्राम सभा पगार ,रामपुर बगहा, सिधावट ,बगहा खुर्द ,बड़हरा बाबू, विशुनपुरा, लक्ष्मीगंज,चंदरपुर ,सिधावे, टेकुआटार , दिहुलिया मनियाछापर,अंजही
आदि गांवों में विभिन्न निर्माण कार्यों का शिलान्यास किये।
ब्लाक प्रमुख ने चंदरपुर में 3.65 लाख की नाली,9.50 लाख रूपये की इंटरलॉकिंग, बड़हरा बाबू में 7.68 लाख रूपए की नाली, रामपुर बगहा में 4.35 लाख रूपये इंटरलॉकिंग,अंजही में 3.44 लाख की नाली सहित तमाम परियोजनाओं की जिनकी अनुमानित लागत एक करोड़ तीस लाख रुपए का शिलान्यास किये। रामकोला ब्लाक प्रमुख ने ब्लाक परिसर में स्थित सभागार के खराब छत की हालत को देखते हुए इसके कायाकल्प की शुरुआत करा दिये हैं।
शिलान्यास के दौरान विकास कार परवरपार प्रधान राजेश प्रताप राव,प्रधानसंघ अध्यक्ष सतीश मौर्या,बाबू लाल यादव,धीरज यादव,गिरजाशंकर कुशवाहा,सरवन कुशवाहा,भगवंत कुशवाहा,मुन्ना कुशवाहा,बाबूराम,ज़ुबैर अहमद,समरजीत सिंह,हरेराम ओझा,कमलेश कुशवाहा,राम प्रताप राव,नंगा बाबा,सीताराम कुशवाहा,विनोद यादव,रियाज़ सहित तमाम लोग मौजूद रहे।