ज्ञानेश्वर बरनवाल देवरिया
सलेमपुर/देवरिया नगर पंचायत सलेमपुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत नगर पंचायत में स्वीकृत प्रधानमंत्री नए आवासो का सांसद रविन्दर कुशवाहा ने भूमि पूजन कर शुभारंभ किया।
सांसद ने लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र भी वितरित किया।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के जरिये कोई भी कच्चा घर नही रहेगा। कोई भी लाभार्थी आवास पाने से वंचित नही रहेगा।
सांसद रविन्दर कुशवाहा ने कहा कि भाजपा की केंद्र और प्रदेश सरकार अंतिम पायदान पर व्यक्ति के उत्थान के लिए कृत संकल्पित है।
भाजपा सरकार में प्रधानमंत्री आवास योजना,मुख्यमंत्री आवास योजना से लोगों को रहने के लिए आवास मिल रहे हैं।शौचालय,रसोई गैस,बिजली,पेयजल आदि का प्राथमिकता के आधार पर कार्य हो रहे हैं। आयुष्मान कार्ड से पांच लाख तक का इलाज नि:शुल्क किया जा रहा है।
जिला पंचायत अध्यक्ष पण्डित गिरीश चन्द्र तिवारी ने कहा कि
प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना का मुख्य उद्देश्य है कि प्रत्येक पात्र लाभार्थियों के पास उनके रहने के लिये घर हो। इसके लिए भाजपा सरकार प्रतिबद्ध है। साथ ही लाभार्थियों को आवास ससमय बनाने के लिये प्रोत्साहित करने के लिए जिले में 8 से 10 दिसंबर के बीच पात्र लाभार्थियों के आवास बनाने के लिये चिन्हित स्थलों पर भूमि पूजन का आयोजन किया गया है।
नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीराम यादव ने बताया कि आम आदमी की पहली जरूरत आवास है।
इस योजना से निर्धन परिवार के लोग अब पक्के भवन में रह सकेंगे।
उक्त अवसर पर अशोक कुशवाहा,अजय दूबे वत्स,रविभूषण बघेल,डेविड सैनी के अलावा वार्डो के सभासद मौजूद रहे।