ज्ञानेश्वर बरनवाल /यूपी फाइट टाइम्स न्यूज़
कुशीनगर /विकास खण्ड कसया स्थित ग्राम पंचायत भवन शामपुर और ग्राम पंचायत भवन शामपुर कार्यालय के प्रांगण में आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और स्व लाल बहादुर शास्त्री की जन्मजयंती के अवसर पर ब्लॉक प्रमुख कसया प्रतिनिधि अमरजीत यादव और बी डी ओ कसया के द्वारा झण्डारोहण कार्यक्रम किया गया। तत्पश्चात स्वच्छता की शपथ ली गयी व सभागार में सभी आजादी के नायकों व महापुरुषों की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के पश्चात प्रभात फेरी निकालते हुए ग्रामीण अंचल के लोगो को स्वच्छता अभियान के तहत जागरूक किया गया प्रमुख प्रतिनिधि ने इस मौके पर अपने सम्बोधन में कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर ही 2 अक्टूबर के दिन स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत हुई थी जिसे राष्ट्रीय स्तर पर सफल बनाने के लिए ग्राम व नगर जैसी छोटी इकाइयों के सहयोग की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि140 करोड़ जनसंख्या की संयुक्त ताकत से ही देश को स्वच्छ और स्वस्थ बनाया जा सकता है। साथ ही ब्लॉक के सभी सफाई नायकों व सफाई सेवकों को 154 घण्टे के सफाई महाअभियान को सफल बनाने व गली गली तक पहुँचाये जाने के लिए प्रशंसा भी की। देश की आजादी को अक्षुण्य बनाये रखने हेतु उन्होंने जातिवाद क्षेत्रवाद से ऊपर उठते हुए राष्ट्रवाद की भावना को आजादी के रक्षक के रूप में परिभाषित किया।
इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए विकास खण्ड अधिकारी कसया ने कहा आज हम सभी अपने देश की महान दो विभूतियों का जन्म दिवस एक साथ मना रहे है सरकार की अनेक योजना को लेकर हम सभी आपके गांव आपके द्वार आए है ताकि आप सभी को लाभ मिल सके हम सभी को इस महा अभियान में एक जुट होकर कार्य करना चाहिए इस अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम के रूप में आयुष्मान कार्ड बनवाने की विशेष जोर दिया गया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कसया के प्रभारी मार्कण्डेय चतुर्वेदी ने भी अनेकों स्वास्थ्य की योजनाओं को बताया और कहा कि आप सभी इसका लाभ ले कुछ ग्रामीण को आयुष्मान कार्ड दिया गया कार्यक्रम के दौरान उनके साथ प्रमुख रूप से ग्राम सचिव डॉक्टर सरिता गुप्ता ग्राम प्रधान डॉक्टर संजय यादव ग्राम प्रधान संजीव सिंह, शेषनाथ दुबे रामप्रीत सिंह, संजय कुमार ,लड्डू ,यशवंत यादव, सचितानंद सिंह आदि गण मान्य लोग उपस्थित रहे।