मोहब्बत करने वाले की कभी हार नहीं होती।
सब एडिटर बिहार-एन कुमार
खगड़िया/परबत्ता प्रखंड क्षेत्र के कुल्हड़िया गाँव से एक ऐसी प्रेम कहानी सामने आई है जिसे सुनकर आप हो जायेंगे हैरान।कहते हैं मोहब्बत तबाही का वह मंजर हैं वह बादल हैं जिसे आता है सिर्फ कहर ढाना उसके बरस जाने के बाद अगर कुछ बचता है तो सिर्फ भयावह सन्नाटा।सच्ची मोहब्बत करनेवाले की कभी हार नहीं होती ।आज इसी बात को सच कर दिखाई निशु कुमारी ने.बताया गया कि निशु कुमारी और अंकित आनन्द उर्फ गोलू के बीच करीब पाँच पूर्व हुई दोस्ती और दोस्ती बदल गया प्यार में।दोनों प्रेमी जुगल ने दिनाँक10 दिसम्बर 2021 को बिहार के बांका में कर ली शादी।लेकिन प्रेमी के परिजन लड़की को अपनाने से कर रहे थे इनकार।आखिरकार लड़की परबत्ता थाना पहुँचकर थानाध्यक्ष से लगाई न्याय की गुहार।परबत्ता थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र पाल एवं लेडी कांस्टेबल के साथ दिनाँक 14अप्रैल के संध्या 6 बजे प्रेमिका को पहुंचाया उसके ससुराल।इस सराहनीय कार्य को देखकर स्थानीय लोग परबत्ता थानाध्यक्ष की प्रशंसा कर रहे हैं।हालाँकि प्रेमी की माँ प्रेमिका को घर में रखने से कर रही थी इनकार।अब देखना लाजमी होगा कि प्रेमिका अपने ससुराल में खुश रह पाती है या नही।इस मौके पर गवाह बने-जयप्रकाश तिवारी( मुखिया प्रतिनिधि कुल्हड़िया),कविनन्दन तिवारी(सरपंच प्रतिनिधि कुल्हड़िया),विपीन कुमार,जगरूप सहनी, विमला देवी,रोबिन कुमार तिवारी(उपमुखिया प्रतिनिधि कुल्हड़िया),पप्पू साह, अजय कुमार तिवारी एवं अन्य लोग।