नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी लिमिटेड के द्वारा विधुत कर्मी को प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित
सब एडिटर बिहार-एन कुमार
खगड़िया/दिनाँक 9 अप्रैल को नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी लिमिटेड कम्पनी खगड़िया में बेहतर कार्य को देखते हुए विद्युत कर्मी को किया गया सम्मानित।विद्युत कार्यपालक अभियंता खगड़िया-अजीत कुमार ने बताया की इस बार बिजली बिल का राजस्व वसूली 17 करोड़ पच्चीस लाख रुपये हुई है जबकी 15 करोड़ रुपये वसूली करने का टारगेट था।जो इससे पहले इतना विद्युत बिल कभी वसूली नही हुआ था।आज खगड़िया जिला विद्युत बिल वसूली के मामले में पूरे बिहार में 10वाँ स्थान पर है अगर ग्रामीण क्षेत्र की बात करे तो चौथा स्थान पर है।मैं इसके लिए खगड़िया जिले के सहायक विद्युत अभियंता,विद्युत कनीय अभियंता एवं तमाम लाइनमैन को सहृदय धन्यवाद देता हूँ।अगर बात करें वर्तमान कार्यपालक विद्युत अभियंता की तो इन्होंने खगड़िया जिला में बिजली चोरी को काफी हद तक रोकने का कार्य किये हैं।अब तो लोग बिजली चोरी करने से भी डरने लगे हैं इतना ही नहीं खगड़िया जिला के तमाम विद्युत कनीय अभियंता भी राजस्व वसूली करने में काफी मेहनत किये हैं।इस समारोह में मौजूद अविनाश कुमार(विद्युत अधीक्षण अभियंता बेगूसराय)ने भी विद्युत कार्यपालक अभियंता खगड़िया को धन्यवाद दिया।इस मौके पर-अविनाश कुमार(विद्युत अधीक्षण अभियंता बेगूसराय),अजीत कुमार(विद्युत कार्यपालक अभियंता खगड़िया),पंकज वर्णवाल(राजस्व पदाधिकारी खगड़िया),सन्तोष कुमार(सहायक विद्युत अभियंता गोगरी),वासिफ फरीदी(सहायक अभियंता शहरी खगड़िया),कविता कुमारी(राजस्व कनीय अभियंता विद्युत खगड़िया),निरंजन कुमार(विद्युत कनीय अभियंता महेशखूंट),सुकृति रंजन(विद्युत कनीय अभियंता परबत्ता)सचिन कुमार(विद्युत कनीय अभियंता गोगरी),मनीष कुमार(विद्युत कनीय अभियंता खगड़िया ग्रामीण),मनोज वर्मा(विद्युत कनीय अभियंता खगड़िया शहरी दक्षिण),रियाज आलम(विद्युत कनीय अभियंता खगड़िया शहरी उत्तरी),जदूनन्दन सिंह,विपीन कुमार शर्मा,प्रवीण कुमार,विमल कुमार के साथ अन्य विद्युत लाइनमैन मौजूद थे।