परबत्ता विधायक आवास पर नव निर्वाचित एम एल सी राजीव कुमार को बधाई देने वाले का तांता लगा रहा
सब एडिटर बिहार-एन कुमार
परबत्ता विधायक आवास पर आज दिनाँक 8 अप्रैल को सुबह से ही नव निर्वाचित एम एल सी राजीव कुमार को बधाई देने के लिए काफी संख्या में लोग पहुँच रहे हैं।आपको बता दें कि कार्यकर्ता में इतनी खुशी है कि बयाँ करना मुश्किल होगा।कोई राजीव कुमार को फूल माला पहनाकर सम्मानित कर रहे हैं तो कोई मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार कर रहे थे।मालूम हो कि राजीव कुमार किसी परिचय का मोहताज नहीं, बल्कि पूर्व मंत्री बिहार सरकार आर एन सिंह के बड़े पुत्र एवं परबत्ता वर्तमान विधायक डॉ संजीव कुमार के बड़े भाई है।राजीव कुमार जी एक वर्ष पूर्व से ही लगातार बेगूसराय खगड़िया के हर पंचायत का दौरा कर लोगों से जनसमर्क करते रहे।वैसे तो बेगूसराय खगड़िया के लोगों ने भी परिवर्तन की मूड बना ली थी।दिनाँक 7 अप्रैल को बेगूसराय के कृषि भवन में मतगणना का कार्य हुआ और राजीव कुमार ने अपने निकटतम उम्मीदवार रजनीश कुमार को पाँच सौ पैतीस वोट से शिकस्त दी।आज राजीव कुमार ने जीत दर्ज कर एक इतिहास कायम कर दिया है।राजीव कुमार को कांग्रेस पार्टी की ओर से उम्मीदवार बनाया गया था।और रजनीश कुमार को भारतीय जनता पार्टी का उम्मीदवार।बिहार में चौबीस सीटो की मतगणना हुई जिसमें की सिर्फ बेगूसराय खगड़िया सीट पर कांग्रेस पार्टी को सफलता मिली।अगर बात करे राजीव कुमार जी के बारे में तो इनके पिताजी आर एन सिंह जी परबत्ता विधानसभा क्षेत्र की पांच बार प्रतिनिधित्व किये और पाँच वर्षों में इन्होंने परबत्ता को नम्बर -1 के पायदान पर लाकर रख दिया।आज परबत्ता में क्या नहीं है।अगुवानी सुल्तानगंज के बीच बन रही हैं फोरलेन पुल जो की किसी ने नहीं सोचा था।हर गाँव मे चमचमाती बिजली।आई टी आई कॉलेज, पोलटेक्निक कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज एवं हर गाँव में अच्छी सड़क।राजीव कुमार को चुनाव मैदान में आने के बाद लोगों को विकास की उम्मीद जगी और भरपूर सहयोग मिला।आज राजीव कुमार की जीत होने से बेगूसराय एवं खगड़िया वासियों में अपार खुशी देखी जा रही हैं।