नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने कैंडल मार्च निकालकर किया रोष पूर्ण प्रदर्शन,अपराधी की जल्द हो गिरफ्तारी,मुआवजा दे सरकार – सुमलेश कुमार
कथित सुशासन की सरकार में असुरक्षित हैं पत्रकार , सुरक्षा की गारंटी हो – किरण देव यादव
खगड़िया/खगड़िया नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के बैनर तले खगड़िया में रोषपूर्वण विरोध प्रदर्शन किया गया वहीं बेगूसराय जिला के बखरी प्रखंड के पत्रकार सुभाष कुमार के हत्या के विरोध में तथा श्रद्धांजलि स्वरूप कैंडल मार्च निकाल कर डीएम खगड़िया के सामने आक्रोश पूर्ण प्रदर्शन कर एक ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम जिला पदाधिकारी खगड़िया डॉ आलोक रंजन घोष को संघ के जिलाध्यक्ष सुमलेश कुमार के द्वारा दिया गया।
उक्त प्रदर्शन रेड क्रॉस भवन से निकलकर समाहरणालय तक पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया।
सभा की अध्यक्षता एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष सुमलेश कुमार के द्वारा किया गया।
सभा को संबोधित करते हुए एसोसिएशन के संरक्षक किरण देव यादव ने पत्रकार सुभाष कुमार की हत्या की घोर निंदा करते हुए कहा कि सुशासन की सरकार में पत्रकार असुरक्षित महसूस कर रहे हैं एवं पूरे बिहार ही नहीं देशभर में लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को ध्वस्त करने का सुनियोजित साजिश की जा रही है जो दुर्भाग्यपूर्ण है, इसके खिलाफ राज्य व्यापी आंदोलन तेज करने का अह्वान किया।
जिला अध्यक्ष सुमलेश कुमार ने बिहार सरकार एवं प्रशासन से पीड़ित के आश्रितों को पचास लाख रुपया, मुआवजा देने, सुरक्षा प्रदान करने की मांग करते हुए घटना की उच्च स्तरीय जांच करने की मांग किया एवं नामजद अपराधियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग किया।
उपाध्यक्ष विजय कुमार ने पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने पत्रकारों पर झूठा मुकदमा करने, धमकी देने , फर्जी मुकदमा करने पर रोक लगाने की मांग किया।
पत्रकार सुमन कुमार, अविनाश भास्कर, चंद्र किशोर पासवान , आनंद राज , सुनील कुमार , महिला पत्रकार मधुबाला ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि बेगूसराय के एसपी अपने घोषणा अनुसार 24 घंटा के अंदर अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं कर सका, उसे बर्खास्त किया जाए।
कोषाध्यक्ष विक्रम शर्मा, महासचिव प्रवीण कुमार प्रियांशु ने पत्रकारों को सम्मान सुरक्षा सुविधा एवं लाइसेंसी हथियार देने की मांग किया।
प्रदर्शन पूर्व रेडक्रॉस भवन में कैंडल जलाकर शहीद पत्रकार सुभाष कुमार अमर रहे नारों के साथ 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। श्रद्धांजलि सभा में पांडव गुड्डू रंजन सरवन राजेश कालेश्वर राम जी आदि ने भाग लिया।