मेडिकल चेकअप कैम्प लगाकर किया गया मुफ्त इलाज
सब एडिटर बिहार-एन कुमार
खगड़िया जिला के परबत्ता प्रखंड अंतर्गत कुल्हड़िया गाँव में आज दिनाँक 18 मई 2022 को आरोग्य ग्रामीण के तहत शिविर लगाकर विद्वान डॉक्टरों के द्वारा लोगो का मुफ्त में चेकअप कर मुफ्त दवाई दी गई।इस मेडिकल शिविर का विधिवत उद्धघाटन कुल्हड़िया गाँव के मुखिया प्रतिनिधि जयप्रकाश तिवारी ने फीता काटकर किया।अमर कुमार झा ने प्रेस को बताया कि ये संस्था राजस्थान की है।और प्रत्येक तीन माह पर हमलोग गाँव में कैम्प लगाकर लोगो की आयुर्वेद दवाई के द्वारा मुफ्त इलाज करते हैं।इस आयोजन की आयोजनकर्ता सन्तोष कुमार तिवारी है।वही इस आरोग्य संस्थान से जुड़े नीरज कुमार ने कहा कि हमारे आरोग्य संस्था से बबासीर,चर्मरोग,नशामुक्ति, जोड़ो का दर्द, डायबिटीज, कब्ज अस्थमा खांसी,स्त्री से जुड़ी बीमारी एवं अन्य बीमारी की सफल ईलाज बिल्कुल मुफ्त में की जाती हैं।इस मौके पर अमित कुमार, नागेश्वर यादव के साथ अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।