सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें

     *10- नवंबर - रविवार*

                 👇🏻

1 महाराष्ट्र के नांदेड़ में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हरियाणा चुनाव में भाजपा को इतिहास में सबसे ज्यादा वोट मिले। अब महाराष्ट्र की जनता भी इतिहास दोहराने जा रही है

2 दलित-आदिवासी एकता के कारण समर्थन आधार खो रही कांग्रेस’, नांदेड़ में गरजे पीएम मोदी

3 अब महाराष्ट्र की जनता भी इतिहास दोहराने जा रही है। उन्होंने कहा, पिछले दो दिनों में मैं महाराष्ट्र में जहां भी गया, सभी के मन में यही बात थी कि लोकसभा में जो कमी थी, इस बार विधानसभा में उसे मजबूती से पूरा करना है। लोग कह रहे हैं कि विकसित महाराष्ट्र के लिए महायुति सरकार चाहिए। महाराष्ट्र ने लंबे समय तक कांग्रेस और उसके पापों का प्रकोप झेला है। पीएम मोदी

4 झारखंड-राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (BJP-RSS) के लोग संविधान को खत्म करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी उनके मंसूबे कामयाब नहीं होने देगी। ‘हम संविधान की रक्षा करते रहेंगे, उन्हें संविधान को छूने तक नहीं देंगे

5 आप तो बस ‘एक’ अडानी को सेफ करने में लगे, रेलवे कर्मचारी की दर्दनाक मौत पर राहुल गांधी ने PM मोदी को घेरा

6 खड़गे बोले- योगी के मुंह में राम बगल में छुरी, PM मोदी को एक होकर सेफ होना है तो मनुस्मृति को जलाना होगा

7 पीएम मोदी ने दो नकली टांग लगा लीं, पहली TDP और दूसरी JDU’, RSS के गढ़ नागपुर से खरगे का बड़ा हमला

8 कांग्रेस ने अगर ग्रामीण भारत को प्राथमिकता दी होती तो आज कम गरीबी होती,वर्धा जिले के अरवी में एक रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि भाजपा न तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पार्टी है और न ही उनकी, बल्कि यह उन कार्यकर्ताओं की पार्टी है जिन्होंने अपना जीवन इसके लिए समर्पित कर दिया।

9 बड़ी हो चुकी है BJP की फसल, लग गए हैं कुछ कीड़े; नितिन गडकरी बोले- अब खराब फसलों पर छिड़कने होंगे कीटनाशक,

10 केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता नितिन गडकरी ने बीजेपी में दागी नेताओं के घुसपैठ को लेकर चिंता जताई, गडकरी ने कहा कि जैसे – जैसे पार्टी का विस्तार हो रहा है, कुछ समस्याएं भी उत्पन्न हो रही है, उन्होंने कहा कि पार्टी अपनी स्वच्छता बनाए रखने के लिए कदम उठाने होंगे

11 महायुति को सत्ता में बने रहने का अधिकार नहीं’, किसानों की दुर्दशा, बेरोजगारी पर बरसे शरद पवार,इस दौरान शरद पवार ने कहा कि महाराष्ट्र कभी सोयाबीन और कपास उत्पादन में अग्रणी था, लेकिन भाजपा नीत केंद्र सरकार की तरफ से सोयाबीन डेरिवेटिव्स का आयात शुरू करने के बाद स्थानीय किसानों को भारी नुकसान हुआ।

12 फडणवीस बोले- ‘वोट धर्म युद्ध’ से किया जाना चाहिए ‘वोट जिहाद’ का मुकाबला ,भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि राज्य में अब वोट जिहाद शुरू हो गया है। उन्होंने दावा किया कि इसी वजह से लोकसभा चुनाव में धुले में भाजपा को 1.90 लाख मतों से आगे थी। लेकिन इसके बावजूद मालेगांव से चार हजार मतों से हार का सामना करना पड़ा।

13 केंद्रीय मंत्री रिजिजू ने राहुल गांधी को बताया ‘अपरिपक्व’, कहा- कांग्रेस उनके नेतृत्व में आगे नहीं बढ़ पाएगी

14 उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने शनिवार को कहा कि संविधानिक संस्थाओं को बदनाम करना और लोगों को उपदेश देना अब कुछ लोगों का एक शगल बनता जा रहा है। इस तरह की हरकतों से देश में अराजकता फैल सकती है।

15 ‘देश में जातिगत जनगणना कराना कांग्रेस का दृष्टिकोण’, जयराम रमेश बोले- तेलंगाना से कर रहे शुरुआत,तेलंगाना में कांग्रेस सरकार शनिवार को जातिगत जनगणना शुरू करेगी। अगले कुछ सप्ताह में 80 हजार गणनाकर्ता घर-घर जाएंगे और 33 जिलों के 1.17 करोड़ से अधिक घरों को कवर करेंगे

16 निर्मला सीतारमण बोलीं- पितृसत्ता लेफ्ट का बनाया कॉन्सेप्ट, अगर ये महिलाओं को आगे बढ़ने से रोकता, तो इंदिरा गांधी पीएम कैसे बनीं

17 अजीब बयान- मध्यप्रदेश के भाजपा सांसद बोले-60 साल बाद ऑनलाइन बच्चे पैदा होंगे, रीवा में कहा- पति-पत्नी एक बिस्तर पर लेटते हैं, मोहब्बत मोबाइल से करते; उसी में आहें भरते

18 पुष्कर मेले में ऊंट का डांस; पहली बार निकाली रैली, विदेशी मेहमानों ने बजाया नगाड़ा; 51 हजार दीपों की रोशनी से जगमगाया सरोवर

19 जोमैटो-स्विगी पर कॉम्पिटिशन नॉर्म्स के उल्लंघन का आरोप, CCI ने कहा- दोनों कंपनियां अनफेयर बिजनेस प्रैक्टिस में शामिल

20 देश के कई भागों में कोहरे की दस्तक, लेकिन तापमान सामान्य से ज्यादा; आने वाले 5 दिनों में गिरेगा पारा
=============================

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!