बदायूं से ब्यूरो चीफ नरेश पाल
बदायूं :भारतीय पटेल महासभा की एक संयुक्त बैठक सुनीता गार्डन निकट नगला मंदिर में आयोजित की गई जिसमें पटेल जयंती मनाए जाने को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा हुई।भारतीय पटेल महासभा और अखिल भारतीय मराठा जागृति मंच संयुक्त रूप से सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती मनाने का निर्णय लिया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए भारतीय पटेल महासभा के प्रदेश महासचिव एडवोकेट कुलदीप सिंह पटेल ने समाज से अपील करते हुए कहा कि किसी भी संगठन को पटेल जयंती के नाम पर चन्दा न दें कुछ संगठन पटेल जयंती के नाम पर अवैध चन्दा वसूली कर रहे हैं,जबकि संगठनों को स्वयं सहयोग करके पटेल जयंती मनाना चाहिए।भारतीय पटेल महासभा और अखिल भारतीय मराठा मंच ने निर्णय लिया कि अपने संगठन से सहयोग करके कार्यक्रम किया जायेगा।बैठक में उपस्थित मराठा गौरव सिंह राठौर ने अपनी उक्त पर सहमति दी।दोनो संगठनों ने समाज से पटेल जयंती में सरदार पटेल चौक पर ज्यादा ज्यादा संख्या में आने की अपील की।
जिलाध्यक्ष रवीश पटेल उर्फ टिंकू,सर्वेश सिंह पटेल ,प्रेमपाल सिंह, जोगेंद्र राठौर टीटू ,कालीचरण सिंह ,देवेंद्र सिंह, आशीष पटेल ,व्रज किशोर सिंह ,महेश पटेल,राम सिंह पटेल ,उमेश राठौर, संजीव पटेल ,शिवेंद्र पटेल ,पुष्पेंद्र ठाकुर, सतेंद्र पटेल,राघवेंद्र सिंह ,एडवोकेट रुपेंद्र पटेल , आदि उपस्थित रहे।