संवाददाता राधेश्याम गुप्ता
सादुल्लानगर बलरामपुर।सावन मास की पूर्णिमा तिथि को रक्षाबंधन मनाया जाता है। इस साल रक्षाबंधन 19 अगस्त 2024 को मनाया गया है सावन माह का अंतिम सोमवार और सावन पूर्णिमा भी हैं ऐसे में राखी का दिन और भी शुभ माना जा रहा है। हिंदू धर्म में रक्षाबंधन को रिश्तों में मिठास और विश्वास बढ़ाने वाला पर्व माना जाता है।
इस दिन बहनें अपने भाई की लंबी उम्र और तरक्की की कामना करते हुए उनकी कलाईयों पर राखी बांधती हैं। जिसमें राधेश्याम गुप्ता उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल सादुल्ला नगर ने बताया कि भाई अपने बहन को उम्र भर रक्षा का वचन देता है लेकिन इस बार बहनों को अपने भाईयों की कलाई एवं भाइयों को बहनों से राखी बधाने व बधवानें दोपहर तक इंतजार करना पडा क्योंकि रक्षाबंधन का मुहुर्त ज्योतिषियों के अनुसार दोपहर लगभग 1•30 बजे के बाद बताया गया था जिस कारण भाई बहनों को समय का इंतजार था जैसे ही शुभ मुहूर्त का समय आया और बहनों ने बड़े उत्साह व उल्लास से राखी बांधते हुए जमकर खुशियाँ मनाई भारत में राखी के त्योहार को अलग-अलग मान्यताओं के साथ बड़े प्रेम भाव से मनाया जाता है।
वहीं इस साल इस पर्व को शोभन योग और श्रवण नक्षत्र के साथ मनाया जा रहा है। इस योग में पूजा पाठ से जुड़े कार्य करने पर अक्षय फल की प्राप्ति होती हैं।