कैमूर । जन सुराज अभियान के सूत्रधार और पार्टी के स्टार प्रचारक प्रशांत किशोर ने रविवार को रामगढ़ विधानसभा के दुर्गावती और रामगढ़ प्रखंड की पंचायतों में जन सभाओं का आयोजन किया। इन सभाओं में प्रमुख पंचायतें शामिल थीं: अहिवास, डुमरी, करारी, खजुरा, छाव, और खामीदौरा। प्रशांत किशोर ने जन सुराज के प्रत्याशी सुशील सिंह कुशवाहा के समर्थन में जनता को संबोधित किया।
इस दौरान प्रशांत किशोर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, लोग कह रहे हैं कि भाजपा से जो खड़ा है, उसी को वोट देंगे। यदि आप भाजपा के अशोक सिंह को वोट देंगे, तो नीतीश कुमार का हाथ मजबूत होगा। यदि नीतीश कुमार सत्ता में आएंगे, तो वे आपके जमीन का सर्वे करवाएंगे और आपकी जमीनें चली जाएंगी। नीतीश कुमार ने स्मार्ट मीटर लगाकर सबके घरों को अंधकार में डाल दिया है। ऐसे में, यदि आप अपने गांव में नीतीश कुमार और भाजपा को वोट देते हैं, तो आपकी और आपके बच्चों की दुर्दशा सुनिश्चित है।
सभा में प्रशांत किशोर ने यह भी स्पष्ट किया कि नेताओं की जीत से जनता का जीवन नहीं बदलता। उन्होंने कहा, जाति और विचारधारा से ऊपर उठकर हमें अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए निर्णय लेना होगा। यह अभियान इसी दिशा में लोगों को जागरूक करने के लिए है। उन्होंने जनता को भरोसा दिलाया कि उनके द्वारा सुझाए गए मार्ग का अनुसरण करने से बच्चों के लिए शिक्षा और रोजगार की बेहतर व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा सकती हैं।