असहाय युवती की जमीन पर जबरन कब्जा कर रहा दस्यु शंकर गिरोह का सदस्य
यूपी फाइट टाइम्स
ठा. अनीष रघुवंशी
फतेहपुर– भले ही सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ अपनी सरकार में माफियाओं गुंडों की कमर तोड़ने की बात करते हो भले ही विकास दुबे जैसे बदमाश का एनकाउंटर करने में कारगर साबित हुई हो लेकिन कहीं ना कहीं शंकर केवट गैंग के एक सदस्य उनके इन कारनामों पर भारी पड़ रहा है
जानकारी के मुताबिक किशनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत भीखमपुर मजरे कछरा गांव में एक पीड़ित असहाय युवती की जमीन पर दस्यु सरगना शंकर केवट के गिरोह का एक सदस्य जबरन दबंगई के बल पर कब्जा कर रहा है जिसकी शिकायत भी पीड़ित युवती जिले के आला अधिकारियों से कर चुकी है पर युवती की तहरीर पर किसी ने भी ध्यान नहीं दिया शायद इसका कारण यह है कि वह दस्यु सरगना शंकर केवट के गिरोह का सदस्य है जिसके आगे प्रशासनिक अमला नतमस्तक हो गया है तभी तो असहाय युवती को न्याय मिलना मुहाल हो गया है लेकिन इस प्रशासनिक अमले के आगे उस असहाय युवती की हिम्मत की दाद देनी होगी जो दस्यु सरगना शंकर केवट के गिरोह के सदस्य से अकेले पंगा ले रही है और प्रशासनिक अमला है कि उस सदस्य से भय खा रहा है ज्ञात हो कि भीखमपुर गांव के रहने वाले रामफल निषाद की पुत्री रानी देवी ने जिले के कई बड़े आला अधिकारियों को शिकायती पत्र देते हुए अपनी जमीन पर हो रहे कब्जे को कब्जा मुक्त कराने की गुहार लगाई थी युवती ने तहरीर देते हुए बताया था कि भीखमपुर गांव में उसका मकान बना हुआ था जिस पर गांव के ही दस्यु सरगना शंकर केवट के गिरोह का सदस्य रह चुका अपराधी किस्म का धर्मपाल पुत्र शिवलाल ने आग लगा दी थी और अब उसकी जमीन पर जबरन कब्जा कर अपना मकान बना रहा है पीड़ित असहाय युवती ने इसकी शिकायत जिले के आला अधिकारियों से की पर जिले के आला अधिकारियों को दस्यु सरगना शंकर केवट के गिरोह के सदस्य धर्मपाल का ऐसा भय सता रहा है कि पीड़ित युवती को न्याय देने के बजाय उसे ही धमकाने का काम किया जा रहा है यही कारण है कि दबंग धर्मपाल उसकी जमीन पर निरंतर कब्जा कर रहा है और पीड़ित अब हतास होकर बैठ चुकी है हालांकि जब पीड़ित युवती रानी देवी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जिले के आला अधिकारियों से शिकायत करने के बाद में हार चुकी हूं लेकिन मेरा जज्बा आज भी जिंदा है मैं अभी भी इस दबंग के खिलाफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की चौखट पर पहुंचकर न्याय की गुहार लगाऊंगी ।
वही पीड़ित युवती ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए बताया कि दस्यु सरगना शंकर केवट के गिरोह का सदस्य रह चुके धर्मपाल को पुलिस का संरक्षण प्राप्त है उसी के दम पर वह व्यक्ति मेरी जमीन पर जबरन कब्जा करा रहा है शिकायत करने पर मुझे जान माल से मारने की धमकी दे रहा है और पुलिस है कि आरोपी पर कार्यवाही करने की वजह है असहाय युवती को ही फटकार लगा रही है ।