किसानों को समृद्ध साली बनाना पायनियर कार्टिवा का मुख्य उद्देश्य: जनार्दन वर्मा
रिपोर्ट- करीम खान विशेष संवाददाता उत्तर प्रदेश।
यूपी फाइट टाइम्स
पायनियर कार्टिवा के तत्वाधान में जिग्निहवा गैसड़ी में फसल कटाई कार्यक्रम का हुआ आयोजन
कार्यक्रम में उपस्थित किसानों को अंग वस्त्र व मिष्ठान देकर किया गया सम्मानित
बलरामपुर पायनियर कार्टिवा का फसल कटाई कार्यक्रम विकासखंड गैसड़ी एवं हरैया सतघरवा के कई ग्राम पंचायतों में विधिवत किया गया है फसल कटाई कार्यक्रम मैं संस्थान के मैनेजर जनार्दन वर्मा कमलेश मिश्रा एवं रवि प्रताप मिश्रा की अगुवाई में की जा रही है।
विकासखंड हरैया सतघरवा एवं गैसड़ी के ग्राम पंचायत जिग्निहवा कट कुइया काशीपुर ग्राम पंचायत में फसल कटाई कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम में संस्थान के मैनेजर जनार्दन वर्मा बतौर मुख्य अतिथि के रुप में शामिल होकर उपस्थित किसान समूह को संबोधित करते हुए कहा कि किसान तकनीकी खेती करें उत्तम बीज का प्रयोग करें ताकि अधिक फसल पैदा हो और वह आर्थिक रूप से सुदृढ़ हो सके उन्होंने किसानों से पायनियर बीच के संबंध में विभिन्न बिंदुओं को साझा करते हुए उन्हें पायनियर बीज को अपने पैदावार में शामिल करने के लिए कहा है उन्होंने कहा कि अच्छी बीज अच्छी फसल पैदा करती है पायनियर कार्टिवा के कमलेश मिश्रा ने कहा तराई क्षेत्र में किसान की सबसे बड़ी समस्या पानी की है ऐसे में पायनियर तराई क्षेत्र की परिस्थिति को देखते हुए अच्छे बीजों को किसानों को उपलब्ध कराता है ताकि अधिक पैदावार किसानों को सुदृढ़ एवं समृद्ध साली बना सकें फसल कटाई कार्यक्रम में पूजा अर्चना के साथ किसानों को अंग वस्त्र एवं मिष्ठान वितरित किया गया इस दौरान क्षेत्र के 1 सैकड़ा से अधिक किसान कार्यक्रम में शामिल हुए हैं