मतदान के अंतिम आंकड़े जारी,जनपद में कुल 49.16 रहा मतदान प्रतिशत
संवाददाता राधेश्याम गुप्ता
बलरामपुर।जनपद में कुल 7 लाख 92 हजार 776 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का किया प्रयोग
दिनांक-05-03-2022
विधानसभा सामान्य निर्वाचन- 2022 के तहत जनपद में 3 मार्च को संपन्न मतदान के अंतिम आंकड़े जारी हो गए हैं। विधानसभा सामान्य निर्वाचन के तहत छठे चरण में जनपद में मतदान प्रतिशत 49.16 रहा।
विधानसभा क्षेत्र 291-तुलसीपुर में कुल 202244 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया।जिसमें 107171 पुरुष मतदाताओं तथा 95073 महिला मतदाताओं ने मतदान किया । विधानसभा तुलसीपुर में वोटिंग प्रतिशत 52.68 रही।
विधानसभा क्षेत्र 292-गैसड़ी में कुल 189319 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया।
जिसमें 95567 पुरुष मतदाताओं तथा 93752 महिला मतदाताओं ने मतदान किया।विधानसभा गैसड़ी में वोटिंग प्रतिशत 51.79 रही।
विधानसभा क्षेत्र 293-उतरौला में कुल 195499 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया।जिसमें 94127 पुरुष मतदाताओं तथा 101372 महिला मतदाताओं ने मतदान किया। विधानसभा उतरौला में वोटिंग प्रतिशत 44.92 रही।
विधानसभा क्षेत्र 294-बलरामपुर
में कुल 205714 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया।जिसमें 106262 पुरुष मतदाताओं तथा 99452 महिला मतदाताओं ने मतदान किया । विधानसभा बलरामपुर में वोटिंग प्रतिशत 48.08 रही।
जनपद में कुल मतदाता सूची में शामिल कुल 16 लाख 12 हजार 644 मतदाताओं के सापेक्ष 7 लाख 92 हजार 776 मतदाताओं द्वारा मतदान किया गया। मतदान प्रतिशत का अंतिम आंकड़ा 49.16% रहा।