दबंगई के बल पर पीड़ित व्यक्ति के खेत पर कब्जा कर लिया गया
यूपी फाइट टाइम्स
रिपोर्ट- करीम खान विशेष संवाददाता उत्तर प्रदेश।
जनपद बलरामपुर थाना उतरौला के अंतर्गत तखतरवा निवासी शेषराम ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। दिए गए प्रार्थना पत्र में पीड़ित ने कहा है कि गाटे के बंटवारे का मुकदमा उप जिलाधिकारी उतरौला के यहां चल रहा है। ग्राम प्रधान की उपस्थिति में दोनों पक्षों की मौजूदगी में गाटा का बंटवारा करा कर निशान लगा दिया गया था। पीड़ित ने कहा है कि विपक्ष पार्टी ने निशान को उखाड़ कर फेंक दिया तथा अक्सर आमादा फौजदारी रहते हैं ।लेकिन गांव निवासी रवि प्रताप पुत्र पारस राम, कृष्णावती पत्नी रवि प्रताप, माधुरी पुत्री पारस राम ने बीते 3 अप्रैल को पीड़ित पीड़ित के नाती सूरज पर हमला कर दिया। उन्होंने दबंगई से पीड़ित के खेत पर कब्जा कर लिया तथा असलहे से लैस होकर मारपीट किया। जिससे पीड़ित के नाती से गर्दन पर काफी चोटें आई हैं। पीड़ित ने थाने के पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा है कि थाने की पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।