पायनियर बीज इस्तेमाल से किसानों को मिलेगा विशेष लाभ; जनार्दन बर्मा
यूपी फाइट टाइम्स
रिपोर्ट- करीम खान विशेष संवाददाता उत्तर प्रदेश।
पायनियर कर्तिवा ने तुलसीपुर ब्लॉक के कमदी,जुम्मन डीह गांव में की संगोष्ठी
संस्थान के कमलेश मिश्रा एवं जनार्दन वर्मा ने किसानों के से किया सीधा संवाद
बलरामपुर पायनियर कार्टिवा के तत्वाधान में विकासखंड तुलसीपुर के कमदी जुम्मन डीह मैं संगोष्ठी आयोजित की गई संगोष्ठी में किसानों को उत्तम बीज के साथ अच्छी फसल पैदा करने के टिप्स बताए गए पायनियर कार्टिवा मैनेजर जनार्दन वर्मा ने कहा कि संस्थान का मुख्य उद्देश किसानों को अच्छी फसल पैदा करने की व्यवस्था कराना है इसके लिए तकनीकी युक्त खेती एवं उत्तम बीज की बहुत महत्त्व होता है उन्होंने किसानों से अपील किया कि पायनियर के बीज का उपयोग करें उन्हें इसके उपयोग से न केवल खेतों की उर्वरा बरकरार रहेगी बल्कि फसल की पैदावार भी अधिक होगी संस्थान के कमलेश कुमार मिश्रा ने कहा कि पायनियर एक ब्रांड है जो किसानों के आर्थिक व्यवस्था को मजबूत करता है अधिक फसल होने पर अधिक पैदावारी व आर्थिक लाभ किसानों को मिलेगा ऐसे में किसान उत्तम बीज का प्रयोग करें उन्होंने गांव-गांव में जाकर किसानों को उत्तम तकनीकी खेती करने के टिप्स दिए हैं संगोष्ठी में किसान फूलचंद राजेश कुमार ओम प्रकाश पांडे लोकेश कुमार आदि ने अपने विचार रखते हुए पायनियर बीच के संबंध में संस्थान के मैनेजर से विभिन्न बिंदुओं को साझा किया है साथ ही साथ अधिक पैदावार के लिए विस्तृत जानकारी ली है संगोष्ठी में किसानों ने खेती किसानी की बेझिझक अपनी समस्याओं का सीधा संवाद करके अधिक फसल के पैदावारी की जानकारी ली है इस दौरान दर्जनों किसान संगोष्ठी में शामिल रहे हैं