नागेश कुमार पटवा
मोतीपुर,मिहींपुरवा(बहराइच): नगर पंचायत मिहीपुरवा के 845 गरीब लाभार्थियों को शनिवार को ब्लाक सभागार हाल में आवास स्वीकृत पत्र वितरित किया गया । मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद विधायक सरोज सोनकर का नगर पंचायत के अधिकारियों द्वारा बुके देकर सम्मानित किया । नगर पंचायत अधिकारी सुभाष त्रिपाठी ने बताया कि नगर पंचायत के 845 निवासियों को आवास दिया गया है । जिसकी राशि का तीन किस्तों में इसका भुगतान होना है ।
मुख्य अतिथि विधायक बलहा सरोज सोनकर ने सभी लाभार्थियों को संबोधित करते हुए केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का बखान किया । साथ ही सरकार द्वारा महिला हितों में चलाई जाने वाली योजनाओं की वृहद जानकारी दी । मीटिंग के बाद विधायक ने वार्ड नंबर 15 में आवास लाभार्थी के घर पहुंच कर पूजन अर्चन के साथ शिलान्यास किया । विधायक ने आवास शिलापूजन स्थल पर लाभार्थी को शुभकामनाएं देते हुए आगामी चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की सरकार तीसरी बार बनाने के लिए समर्थन मांगते हुए मोदी जी के हाथों को मजबूत करने की अपील की ।
इस अवसर पर युवा भाजपा नेता व सभासद हर्षित शुक्ला, गुलाम रब्बानी, राजेश चौरसिया, शुऐब रायनी, नूरुल खान, राज कुमार, जगदीश कुमार, मक्कू अहमद, जुबेर अहमद, सुनील मद्धेशिया, नगर पंचायत परियोजना अधिकारी सुभाष त्रिपाठी, डुडा स्टेट कोऑर्डिनेटर दिलीप कुमार, सीएलडीसी अमित सिंह वं ग्राम पंचायत सचिव अर्जुन सोनकर, रामादल मौर्य आदि मौजूद रहे ।