रामपुर धोबियाहार में सामुदायिक शौचालय के पैसों का हुआ बंदरबांट, गड्ढों पर ढक्कन नहीं,, शौचालय में पानी नहीं।
योगी सरकार में पार हुई भ्रष्टाचार की चरम सीमा
भारत सरकार द्वारा अरबों- करोड़ों की लागत से चलाये जा रहे “भारत स्वच्छता मिशन” मे संबंधितों ने लगा दिया पलीता।
संवाददाता अनुज जायसवाल
शिवपुर/बहराइच-
जनपद बहराइच के विकासखंड शिवपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत रामपुर धोबिया हार मे विगत वर्षों पहले सामुदायिक शौचालय का निर्माण करवाया गया था, जिसके निर्माण में शासन के द्वारा लाखों के आवंटित धन का संबंधितों के द्वारा किया गया बंदरबांट। सिर्फ जेब भरी गई और सामुदायिक शौचालय को उसकी दयनीय दशा पर छोड़ दिया गया।वर्ष बीत चुके किन्तु अभी तक शौचालय में पानी की कोई व्यवस्था नहीं है। सीटों से कनेक्ट होने वाले गड्ढे खुले हुए पड़े हैं। उन पर जो ढक्कन डाले गए थे वह टूट फूट कर गड्ढे से बाहर पड़े हुए हैं, जिससे कि गड्ढे में कभी भी कोई जानवर अथवा बच्चा गिर कर बड़े हादसे का शिकार हो सकता है।इस संबंध में कई बार खबरें प्रकाशित हो चुकी हैं किंतु संबंधितों के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी है। शौचालय में समूह द्वारा कर्मी तैनात है किंतु बनने के बाद से एक भी व्यक्ति पानी के अभाव में शौचालय का उपयोग नहीं किया है।टिल्लू की हालत दयनीय है जिसमे पानी नहीं आ रहा है,, दिखावे के लिए सिर्फ टंकी रखी हुई है किन्तु अंदर पानी की कोई व्यवस्था नहीं। दयनीय स्थिति में शौचालय अपनी बदहाली पर रो रहा है, जिससे शौचालय रहित ग्रामीण खुले में शौच करने को है मजबूर।वहीं योगी सरकार में इस तरीके से सरकारी धन का कैसे बंदरबांट किया जा सकता है और यदि ऐसे ही होता रहा तो ग्रामीण अंचलों तक जमीनी व बुनियादी विकास कैसे संभव हो पाएगा? बना है बड़ा और अहम सवाल।