बेहतरीन पत्रकारिता के लिए मिथिलेश जायसवाल को जिला अधिकारी ने किया सम्मानित
बहराइच। यूपी जर्नलिस्ट एसोसिएशन उपजा के बैनर तले मिहीपुरवा में एक भव्य पत्रकार सम्मेलन का आयोजन किया गया । जिसमें क्षेत्र के पत्रकारों को सम्मानित किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र व विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी तथा विशेष अतिथि प्रभागीय वन अधिकारी आकाशदीप बबधावन रहे ।सम्मान समारोह में थाना मोतीपुर के ग्राम पंचायत गुलरा के भज्जापुरवा गाँव निवासी मिथिलेश कुमार जायसवाल को पत्रकारिता के क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए जिलाधिकारी द्वारा प्रशस्ति पत्र मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया । जिलाधिकारी ने मिथिलेश को सम्मानित करते हुए कहा कि मिथिलेश द्वारा सामान्य विधानसभा निर्वाचन निर्वाचन 2022 में काफी सहयोग किया गया। जिलाधिकारी ने मिथिलेश के कार्यों को सराहा। कार्यक्रम का संचालन कर रहे उपजा तहसील अध्यक्ष अनिल कुशवाहा ने कहा कि दिव्यांग मिथिलेश ने पत्रकारिता क्षेत्र में बहुत ही कठिन परिश्रम कर निस्वार्थ भाव से अपनी सेवा देकर अपनी एक अलग पहचान बनाई है । तहसीलदार पीयूष श्रीवास्तव, खंड शिक्षा अधिकारी अजीत सिंह ने भी मिथिलेश के कार्यों की सराहना की। मिथिलेश जायसवाल ने बताया कि यूपी जर्नलिस्ट एसोसिएशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी के हाथों सम्मानित होने का अवसर मिला है । जब जनपद के मुखिया के मुखारविंद से प्रशंसा सुनने को मिलती है तो काम करने में एक बेहतरीन ऊर्जा मिल ही जाती है । इस अवसर पर जिला अधिकारी डॉ दिनेश चंद्र ,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी, प्रभागीय वन अधिकारी आकाश दीप बधावन, उप प्रभागीय वन अधिकारी विकास नायक, उपजिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, पुलिस क्षेत्राधिकारी डॉक्टर जंग बहादुर यादव ,थाना अध्यक्ष बृजानंद सिंह, रेंजर महेंद्र मौर्या, राम कुमार ,उपजा के जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा ,जिला महामंत्री महेश गुप्ता सहित काफी संख्या में अधिकारी व पत्रकार उपस्थित रहे।
अनुज जायसवाल