इंदौर विश्वविख्यात परम् संत और देश-दुनियां में शाकाहार,सदाचार,नशामुक्ति, शराब बंदी और भारत की भूमि से गौ हत्या बंद करवाकर गाय को राष्ट्रीय पशु बनाने के संकल्प के साथ जयगुरुदेव नाम से लोगों की दुख तकलीफ दूर करने वाले उज्जैन वाले बाबा उमाकान्त जी महाराज के आह्वान पर सम्पूर्ण भारत में लाखों भक्तों द्वारा निकाली जा रही शाकाहार नशामुक्ति धर्म जागरण यात्रा के अंतर्गत आज बाबा जयगुरुदेव संगत द्वारा विशाल वाहन यात्रा का आयोजन किया गया जो बाबा उमाकान्त महाराज आश्रम से प्रारंभ होकर गंगवाल,राजवाड़ा, विजयनगर होते हुए उज्जैन स्थित बाबा जयगुरुदेव आश्रम में समाप्त हुई।
इस शाकाहार नशामुक्ति धर्म जागरण यात्रा में 100 से अधिक दो पहिया एवं चार पहियाँ वाहन शामिल रहे जिनमें 5000 से ज्यादा भक्तों द्वारा “हाथ जोड़कर विनय हमारी तजो नशा बनो शाकाहारी” “बाबा जयगुरुदेव जी का कहना है शाकाहारी रहना है” जैसे नारों एवं पर्चों के द्वारा आम जनता से जीवों पर दया करने की प्रार्थना की गई।
आगामी 23,24 एवं 25 मार्च को होली के अवसर पर उज्जैन जयगुरुदेव आश्रम में बाबा उमाकान्त जी महाराज द्वारा सवेरे 5 बजे एवं सांय 5 बजे सतसंग एवं नामदान दिया जाएगा जिसमे ना केवल भारत बल्कि अमेरिका, दुबई, श्रीलंका एवं अन्य देशों से भी बड़ी संख्यां में महाराज जी के भक्त शिरकत करेंगे।
साथ ही साथ महाराज जी द्वारा बताया गया है कि अगर लोग शाकाहारी, नशामुक्त ना हुए तो होली के बाद अनेक तरह की आपदाओं का सामना करना पड़ेगा इसीलिए महाराज जी द्वारा अपने भक्तों के माध्यम से लोगों को मांस और व्यसन त्यागने की प्रार्थना करने के उद्देश्य से ये शाकाहारी नशामुक्ति धर्म जागरण यात्रा का आयोजन किया गया है।