रामकिशोर यादव लखनऊ ब्यूरो चीफ
राजकीय कॉलेज ऑफ नर्सिंग, बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के बीएससी नर्सिंग के छात्र/छात्राओं हेतु आज सीआरसी गोरखपुर में शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्र/छात्राओं ने सीआरसी गोरखपुर में दिव्यांगजनों हेतु संचालित होने वाली समस्त गतिविधियों के बारे में जानकारी प्राप्त किया। सीआरसी गोरखपुर के निदेशक जितेंद्र यादव ने कहा कि इस प्रकार के शैक्षिक भ्रमण जहां समावेशन को बढ़ावा देते हैं वहीं दिव्यांगता की पहचान और हस्तक्षेपण में भी मददगार साबित होते हैं। इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए बीएससी नर्सिंग के छात्राओं को सीआरसी में शैक्षिक भ्रमण कराया गया।
सीआरसी गोरखपुर के संकाय सदस्यों ने सीआरसी गोरखपुर में संचालित सेवाएं जैसे फिजियोथैरेपी, पी एंड ओ सेवाएं, विशेष शिक्षा, नैदानिक मनोविज्ञान, पुनर्वास सेवाएं, विकासात्मक चिकित्सा तथा व्यावसायिक चिकित्सा के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान किया और बताया कि सीआरसी गोरखपुर की यह सभी सेवाएं निःशुल्क है। इस अवसर पर नैदानिक मनोविज्ञान विभाग के सहायक प्राध्यापक राजेश कुमार एवं पुनर्वास अधिकारी राजेश कुमार यादव सहित सीआरसी गोरखपुर के सभी अधिकारी कर्मचारी गण और बीएससी नर्सिंग कॉलेज की डा० अल्का सक्सेना (प्रधानाचार्या), डा० नीरज बंसल (उप-प्रधानाचार्य), प्रो० नानक चन्द (सह आवार्य) एवं श्रीमती नेहा मसीह, प्रीति बाला, नीलम राजपूत, कु० रेनू वर्मा, कु० पायल साहा, कु० निशा भारती (नर्सिंग ट्यूटर) उपस्थित थे।