बृजेश कुमार की रिपोर्ट
दिल्ली के प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एनडीए में शामिल रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) की नॉर्थ इंडिया अध्यक्ष मंजू छिब्बर और हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट रवि सोनू कुंडली ने हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर एक बड़ी घोषणा की,उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी हरियाणा में 8 से 10 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। भारतीय जनता पार्टी के साथ गठबंधन के तहत सीटों के बंटवारे पर चर्चा भी जारी है और अगर भाजपा के साथ सीटों पर सहमति नहीं बनती है,तो रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) 8 से 10 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी और बाकी के 80 सीटों पर भाजपा के उम्मीदवारों का समर्थन करेगी। उन्होंने कहा कि अगर सहमति बनती है तो पार्टी 2 सीटों मुलाना विधानसभा और नीलोखेड़ी विधानसभा पर चुनाव लड़ेगी।
रिपब्लिकन पार्टी ऑफ़ इंडिया (अठावले) की नॉर्थ इंडिया अध्यक्ष मंजू छिब्बर ने कहा,की”हम हरियाणा में 8 से 10 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। अगर हमें बीजेपी 02 सीट भी नहीं देती है तो हम 10 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेंगे और पूरे दम खम से चुनाव लड़ेंगे भाजपा के साथ हमारा गठबंधन मजबूत है,और सीटों के बंटवारे पर सकारात्मक चर्चा चल रही है। यदि किसी कारणवश सीटों पर सहमति नहीं बनती,तो भी हम भाजपा के खिलाफ कोई प्रचार नहीं करेंगे। हमारा उद्देश्य केवल जनहित के मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करना और प्रदेश की जनता की सेवा करना है।”
विदित हो की एडवोकेट रवि कुंडली ने भी स्पष्ट किया कि उनकी पार्टी या उनके नेता भाजपा के खिलाफ कोई प्रचार नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि गठबंधन के नियमों को निभाने का पूरा प्रयास किया जाएगा,ताकि एनडीए की एकता और ताकत बनी रहे। एडवोकेट रवि कुंडली ने यह भी बताया कि उनकी पार्टी की प्राथमिकता चुनावी मुद्दों पर केंद्रित रहेगी। जिसमें शिक्षा,स्वास्थ्य और अन्य जनहित के मुद्दे प्रमुख होंगे। उन्होंने जोर देकर कहा कि उनकी पार्टी का उद्देश्य राजनीति के माध्यम से जनता की सेवा करना है और वे भारत रत्न डॉ.भीमराव अंबेडकर जी की शिक्षाओं का अनुसरण करते हुए समाज के विभिन्न वर्गों को जागरूक करने का काम निरंतर करते रहेंगे।