काम्बिंगअभियान में 137 कनेक्शन को चेक किया गया सात उपभोक्ताओं के विरुद्ध 135 विद्युत चोरी की मुकदमा दर्ज किया गया
रामकिशोर यादव लखनऊ ब्यूरो चीफ
लखनऊ मलिहाबाद विद्युत खंड मलिहाबाद के नेतृत्व में उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार हाई लाइन लोड लास करने तथा विद्युत चोरी रोकने की नीयत से मंगलवार को कटौली ,अमानीगंज ,बख्तियार नगर ,पूरवा सहित तमाम जगहों में दिनांक: 15/ 10 /2014 को काम्बिंग कि गई जिसमें उच्च अधिकारी
सुदेश कुमार अधिशासी अभियंता ,विद्युत वितरण खंड मलिहाबाद ,के नेतृत्व में उपखंड अधिकारी मलिहाबाद अनिल कुमार वर्मा, उपखंड अधिकारी माल दिनेश कुमार प्रजापति, उपखंड अधिकारी काकोरी एतबार अहमद सिद्दीकी, अवर अभियंता मलिहाबाद ओल्ड आशीष कुमार श्रीवास्तव, अवर अभियंता मलिहाबाद तहसील त्रिभुवन सिंह, अवर अभियंता काकोरी अजीत सिंह ,एवं अवर अभियंता माल दया शंकर राम, तथा लाइन स्टाफ व परिवर्तन दल के साथ काम्बिंग अभियान चलाया गया जिसमें अभियान में डोर टू डोर उपभोक्ताओं के घरों का निरीक्षण किया गया काम्बिंग अभियान के तहत 137 कनेक्शन को चेक किया गया जिसमें 49 संयोजक विद्युत बकाया पर विच्छेदित किया गया तथा 27 उपभोक्ताओं से लगभग ₹एक लाख जमा कराया गया और चोरी कर रहे बिजली उपभोक्ताओं के विरुद्ध धारा 135 के अंतर्गत उच्च अधिकारियों के द्वारा विद्युत चोरी की प्राथमिकता दर्ज कराई गई