मनोरोग अब अभिशाप नहीं है-अधीक्षक
वृहद मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता एवं उपचार शिविर आयोजित
186 लोगोें कराया स्वास्थ्य परीक्षण,16 मिले मानसिक रोगी
धनंजय पाण्डेय यूपी फाइट टाइम्स
कुशीनगर,अक्टूबर स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में गुरुवार को वृहद मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता एवं उपचार शिविर आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए बतौर मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुरेश पटारिया ने कहा कि चिंता एवं तनाव आज के भौतिक युग की सबसे गम्भीर समस्या है, जो आम आदमी की दैनिक दिनचर्या में बाधक है। उन्होंने कहा कि अनजाना भय झुझलाहट,अत्यधिक चिंता, तनाव आदि को शुरुआत में ही पहचाना जा सकता है। इसका निदान भी व्यवहारिक तरीकों एवं दवाओं से ठीक किया जा सकता है।
कार्यक्रम के अध्यक्षीय संबोधन में सीएचसी के अधीक्षक डॉ मार्कण्डेय चतुवेर्दी ने कहा कि मनोरोग अब अभिशाप नहीं है। उन्होंने कहा कि 10 में 4 लोग मानसिक रोगी होते। जिनका उपचार ऐसे शिविरों के माध्यम से दवा तथा सलाह से ठीक किया जा सकता है। मानसिक स्वास्थ्य एवं शारीरिक स्वास्थ्य एक दूसरे के पूरक है।
जिला मानसिक स्वास्थ्य टीम से मनोरोगी सामाजिक कार्यकर्ता योगिता कुशवाहा ने कहा कि जनसामान्य को मानसिक बीमारी के विभिन्न लक्षणों जैसे नींद न आना,बहुत बेचैनी, घबराहट होना, किसी काम में मन नहीं लगना, बहुत अधिक थकान रहना, उदास मन,नहाना नहीं, कचरा बीन कर घर लाना, शक करना, कानों में आवाज आना आदि मानसिक बीमारी के लक्षण हैं। यह बीमारी अनुवांशिक भी है, यदि घर के किसी बड़े को बीमारी रही है तो बच्चो में आने के 30 फीसद संभावना रहती हैं। अमृता कुमारी ने बताया कि यदि डिप्रेशन एवं एंजाइटी की बीमारी में काउंसलिंग महत्वपूर्ण हैं।शिविर में आए लोगों को टेली मानस हेल्पलाइन नंबर की जानकारी दी गयी तथा आवश्यकता पढ़ने पर संपर्क करने को कहा गया। जिसके जरिये विशेषज्ञों द्वारा परामर्श प्रदान किया जाता है। शिविर में कुल 186 मरीजों का पंजीकरण कर उपचार किया गया। जिसमें 16 मानसिक बीमारी वाले मरीजों का परीक्षण कर उन्हें निःशुल्क दवा उपलब्ध करायी गयी। कार्यक्रम का संचालन डॉ संजय सिंह ने तथा आगन्तुकों का स्वागत ब्लाक लेखा प्रबन्धक राकेश कुमार पांडेय ने किया। वरिष्ठ क्षयरोग पर्यवेक्षक आशुतोष मिश्र ने उपस्थित जनों के प्रति आभार जताया।इस दौरान डॉ. गौतम जी गौरव,डॉ रितेश,डॉ. यूसुफ अली, डॉ सौनक श्रीवास्तव,डॉ नेहा चतुवेर्दी, डॉ.पल्लवी मिश्र, डॉ.अनामिका, डॉ.सावित्री सिंह, डॉ.पल्लवी सिंह, डॉ. नाजरीन, चीफ फार्मासिस्ट अशोक सिंह आदि स्वास्थ्य कर्मी भी मौजूद रहें।