शाखा प्रबंधक व बिचौलिए को एंटी करप्शन ने रिश्वत लेते पकड़ा
फतेहपुर। जनपद के खखरेरू थाना क्षेत्र में स्थित बैंक आफ बडौदा के शाखा प्रबंधक व बिचौलिया को एंटी करप्शन की टीम में रंगे हाथों रिश्वत लेते पकड़ लिया। शाखा प्रबंधक को रिश्वत लेते पकडने की खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गई।
दरियामऊ गांव में स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के शाखा प्रबंधक किसान से लोन देने के नाम पर रिश्वत माग रहा था। जिसकी शिकायत किसान ने एंटी करप्शन से की थी। शिकायत के बाद पिछले दो-तीन दिनों से एंटी करप्शन की टीम शिकायतकर्ता के साथ बैंक के आसपास घूम रही थी। बताया जा रहा है कि इससे पूर्व में भी शिकायतकर्ता धर्मेंद्र कुमार से फोन पर रिश्वत मांगने का एक ऑडियो पहले ही एंटी करप्शन टीम को भेजा जा चुका था। इसके बाद एंटी करप्शन की टीम लखनऊ से आने के बाद कई दिनों से बैंक के आस-पास ही घूम रही थी। गुरुवार को जैसे ही शाखा प्रबंधक ने बिचौलिए के माध्यम से 5000 की रिश्वत ली कि इसी दौरान एंटी करप्शन की टीम ने शाखा प्रबंधक रवि कुमार निवासी धूमनगनगंज व बिचौलिए राजेंद्र कुमार निवासी मीरपुर कूरा थाना खागा को रंगे हाथों पकड़ लिया। एंटी करप्शन की टीम ने बैंक के अंदर घंटों शाखा प्रबंधक से पूछताछ की ।इसके बाद साक्ष्य इकट्ठा कर शाखा प्रबंधक को अपने साथ ले गई।