सतीश गोयल/सम्पादक यूपी फाइट टाइम्स
कौशांबी// मंझनपुर कस्बे सहित रामलीला प्रांगण में शनिवार को साफ सफाई न होने से नाराज कमेटी के लोगों ने धरना प्रदर्शन किया और नगर पालिका अध्यक्ष के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मामले की जानकारी मिलते ही नगर की ईओ प्रतिभा सिंह मौके पर पहुंची और धरना समाप्त कराने का प्रयास किया, लेकिन कमेटी के लोगों ने साफ सफाई न होने तक धरना समाप्त करने से इंकार कर दिया।
नगर पालिका में अध्यक्ष व ईओ की खींचतान के चलते शनिवार को सफाई कर्मियों ने कार्य का बहिष्कार कर दिया। इससे नगर के प्रत्येक मोहल्ले में कूड़ा उठान नही हुआ और न ही साफ सफाई की गई। वहीं, रामलीला प्रांगण में सफाई न होने से गंदगी देख कमेटी के लोग बिफर पड़े। नाराज कमेटी के पदाधिकारियों ने अध्यक्ष आशीष केसरवानी बच्चा व महामंत्री पंकज गामा की अगुवाई में वहीं धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। ईओ के पहुंचने पर जब बात नही बनी तो एडीएम अरूण कुमार गोंड मौके पर पहुंचे और कमेटी के पदाधिकारियों से बात की। एडीएम के निर्देश पर सफाई कर्मियों ने रामलीला प्रांगण की साफ-सफाई की, जिसके बाद कमेटी के लोगों ने धरना समाप्त किया।