न्यूज डेस्क यूपी फाइट टाइम्स
घंटो आवागमन रहा बाधित,लग गई लंबी जाम।
मोतीपुर बहराइच। मिहीपुरवा नगर पंचायत के अंतर्गत 15 वार्ड में तैनात लगभग 65 सफाई कर्मियों को वेतन न मिलने पर सफाई कर्मचारियों ने आक्रोशित होकर सफाई कार्य न करते हुए अपना हक पाने के लिए मिहींपुरवा चौराहा जाम कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है।
सभी सफाई कर्मचारियों का कहना है कि हम लोगों के पास कोई प्रूफ नहीं है कि हम लोग इस नगर पंचायत के सफाई कर्मचारी हैं। 5 महीने सफाई करते-करते हो गया।लेकिन अभी तक कई बार पैसा मांगने पर सभी सफाई कर्मचारियों को 15 दिन का वेतन₹5000 रक्षाबंधन पर पर दिया गया था। उसके बाद से अभी तक कोई पैसा नहीं मिला है।
हम सभी सफाई कर्मचारी गरीब परिवार से हैं।जिससे परिवार भुखमरी की कगार पर आ गया है। मिहींपुरवा नगर पंचायत में बिट्टा,सुषमा,कृष्णावती,करन, अजय गौतम,रानी बालमीकि,सुनीता, मनोज कुमार (बाबा),अनीता, माधुरी,नंदरानी,केशरानी, रामकुमारी,गेंदा समेत लगभग 65 सफाई कर्मी तैनात हैं।सभी सफाई कर्मचारियों द्वारा काफी कोशिश करने के बाद 5000 रूपए रक्षाबंधन पर्व पर दिया गया है।काम करते हुए 5 महीने हो चुके हैं। सभी सफाई कर्मचारियों का कहना है कि हमें प्रूफ चाहिए कि हम इस नगर के सफाई कर्मचारी हैं और हमें नियमित वेतन दिया जाए।तभी हम लोग सफाई कार्य करेंगे। यदि नहीं होता है तो हम लोग अपना हक लेने के लिए भूख हड़ताल कर प्रदर्शन जारी रखेंगे।