कूड़ेदान बनवाने को लेकर ग्रामीणों के बीच में रोष, किया विरोध
यूपी फाइट टाइम्स
ठा. अनीष रघुवंशी
फतेहपुर– किशनपुर नगर पंचायत जहां आए दिन सीमांकन को लेकर सुर्खियों पर रहती है तो वही एक बार फिर किशनपुर नगर पंचायत कूड़ेदान को लेकर सुर्खियों में है जहां नगर पंचायत की जमीन को छोड़कर ग्राम पंचायत की जमीन पर कूड़ेदान बनवाने की कवायद शुरू हो गई है जिसका ग्रामीण विरोध कर रहे हैं
जानकारी के मुताबिक किशनपुर नगर पंचायत द्वारा कूड़ेदान का निर्माण कराना है जो किशनपुर नगर पंचायत से हटकर कराया जा रहा है जिसका रविवार को ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया ज्ञात हो कि कूड़ादान नगर पंचायत के द्वारा नगर पंचायत की जमीन पर ही बनाने का प्रस्ताव है लेकिन उसे नगर पंचायत से हटाकर ग्राम पंचायत एकडला की पडी ग्राम समाज की भूमि पर बनवाने की कवायद की जा रही है जिसको लेकर रविवार को करीब सैकड़ों की तादाद में ग्रामीण इकट्ठा हो गए और कूड़ेदान बनवाने को लेकर जमकर विरोध किया ग्रामीणों का कहना था कि यहां पर कूड़ा दान नहीं बनवाया जाएगा क्योंकि यह ग्राम पंचायत की जमीन है और यह कार्य नगर पंचायत से होना है तो इसे नगर पंचायत की जमीन पर बनाया जाए क्योंकि यहां पर कूड़ा दान बनाने से आने जाने वाले लोगों को गंदगी का सामना करना पड़ेगा बताया जा रहा है कि एकडला ग्राम पंचायत और नगर पंचायत किशनपुर के बीच में एक जंगल मंगल ढाबा है उसी के समीप कूड़ेदान बनवाने की कवायद की जा रही है उसी को लेकर ग्रामीण लामबंद हो गए हैं और लगातार विरोध कर रहे हैं रविवार को सैकड़ों की तादाद में ग्रामीण इकट्ठा हुए और जमकर विरोध किया वहीं ग्रामीणों ने अगले दिन उच्च अधिकारियों से शिकायत करने की गुहार लगाने की बात कही है ।