शिक्षा के साथ छात्रों के चरित्र निर्माण का दायित्व भी निभाते हैं शिक्षक: शिव प्रताप

हिमांचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल शनिवार को नाहरपुर में स्थित ज्योति इंटर कालेज में आयोजित ज्योति महोत्सव के तीसरे दिन मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। राज्यपाल को पुलिस टीम द्वारा गार्ड आफ आनर दिया गया । उसके पश्चात राज्यपाल ने सांसद निधि से लगभग चार लाख रुपए की लागत से निर्मित विज्ञान कक्ष का लोकार्पण किया । राज्यपाल ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करने के साथ ही दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । सरस्वती हाउस की छात्राओं द्वारा संगीतमय सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई । इसके पश्चात छात्राओं द्वारा नृत्य के साथ स्वागत गान भी प्रस्तुत किया गया । प्रबंधक अजय प्रकाश यादव द्वारा राज्यपाल का आभार प्रकट किया गया । उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम्य विकास बैंक के सभापति एवं कालेज के संरक्षक संतराज यादव व प्रधानाचार्य रवि प्रकाश यादव द्वारा राज्यपाल को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते समर्पण के साथ किया गया परिश्रम सदैव सार्थक परिणाम देता है । छात्रों को शिक्षा का ज्ञान देने के साथ ही उनके चरित्र निर्माण का दायित्व भी शिक्षकों का होता है। इसलिए कालेज परिसर में शिक्षा ग्रहण कराने के साथ ही छात्र-छात्राओं के अन्य गतिविधियों पर भी शिक्षकों को ध्यान देना चाहिए । उन्होंने छात्र-छात्राओं के स्पोर्ट डांस की सराहना करते हुए कहा कि छात्रों का यह प्रदर्शन निरंतर परिश्रम का परिणाम है । एक तरफ यहां के बच्चे खो खो खेल में नेशनल स्तर पर अपनी पहचान बना रहे हैं , तो वहीं दूसरी ओर पढ़ाई में प्रदेश स्तर के बच्चों में स्थान बना रहे हैं । उन्होंने छात्र-छात्राओं को बताया कि यदि कोई शिक्षक डांटता है , तो अभिभावक से शिकायत करने की बजाए उसके कारण की तलाश कर सुधार कर लें । उसी दिन आपके जीवन में उन्नति का मार्ग प्रशस्त हो जाएगा । राज्यपाल द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर चयनित खिलाड़ी श्याम साहनी एवं कृष्णा साहनी को मेडल देकर पुरस्कृत किया गया । साथ ही अलग-अलग हाउसों के छात्र-छात्राओं द्वारा कबड्डी एवं खो खो के खेल में विजय हासिल करने पर मेडल देकर पुरस्कृत किया गया ।
इस दौरान मेडिकल कालेज के प्रिंसिपल डाक्टर रामकुमार , नरेंद्र सिंह , डाक्टर चंद्र प्रकाश त्रिपाठी , डाक्टर गजेंद्र नाथ मिश्र , जनार्दन तिवारी , चंद्रभूषण मिश्र , राधेश्याम श्रीवास्तव आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!