भाजपा शासन में क्षेत्र का हो रहा है चहुंमुखी विकास : सभा कुंवर

भाटपार रानी में चार सड़कों की मिली स्वीकृति
भाटपाररानी-

ज्ञानेश्वर बरनवाल देवरिया

देवरिया भाटपाररानी विधायक सभा कुंवर कुशवाहा ने कहा कि क्षेत्र का विकास सरकार की प्राथमिकता में शामिल है। भाजपा शासनकाल में भाटपार रानी विधानसभा ने विकास की नई गाथा लिखी है।इस शासन में क्षेत्र का चहुंमुखी विकास हो रहा है।
उक्त बातें श्री कुशवाहा गुरुवार को कस्बे के रतसिया मोड़ स्थिति अपने आवास पर पत्रकारों से वार्ता के दौरान कही उन्होंने कहा कि अंत्योदय व सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास के नारे को चरितार्थ करते हुए केंद्र व प्रदेश के डबल इंजन की सरकारों के नेतृत्व में प्रदेश में चहुंमुखी विकास हो रहा है। विकास की इस लहर में भाटपार रानी क्षेत्र अव्वल है। क्षेत्र को अनेक विकास परियोजनाओं की सौगात मिली है।जिसका ज्वलंत उदहारण भाटपार रानी में नवीन विकास खण्ड भवन ।
उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों के समय में यह क्षेत्र विकास के मामले में पिछड़ा हुआ क्षेत्र माना जाता रहा है। भाजपा शासन में विकास का पहिया तेज गति से घूम रहा है। आने वाले समय में अनेक विकास व गरीब कल्याण की योजनाओं को स्वीकृत मिलेगी।
केंद्र तथा राज्य सरकारें सहकारिता के माध्यम से महिलाओं एवं किसानों की आर्थिक खुशहाली के द्वार खुल रहीं है।इस दिशा में बेहतर प्रयास किया जारी है। नगर से ग्राम स्तर तक मजबूती के साथ योजनाओं का लाभ पहुचाने का प्रयास किया गया है। महिलाओं एवं किसानों को सहकारिता से जोड़कर पूर्ण रूप से आत्मनिर्भर एवं स्वावलम्बी बनाया जा रहा है। किसान व महिलाएं आर्थिक रूप से सशक्त होंगे तो समाज व देश अभूतपूर्व तरक्की की राह पर अग्रसर होगा।
भाटपार रानी में स्वीकृत सड़कों में लार- चनुकी भाटपार रानी से बरईपार संपर्क मार्ग,परोसा में उत्तर टोला संपर्क मार्ग,केहूनियां में बंजरवां टोला मार्ग,भटनी भिंगारी से भिंगारी संपर्क मार्ग आदि का नाम सामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!