आखिर किसके इशारे पर यमुना नदी की कोख को छलनी कर रहा खनन माफियाओं का गैंग
कहीं विभागीय संरक्षण तो नहीं खनन माफियाओं को दे रहा बढ़ावा
यूपी फाइट टाइम्स
ठा. अनीष रघुवंशी
फतेहपुर– फतेहपुर जनपद में विभागीय संरक्षण के चलते खनन माफिया जमकर हावी है और वह मानक को ताक में रखकर यमुना नदी की जलधारा से खनन करा रहे हैं और यमुना नदी का सीना छलनी कर रहे हैं पर विभाग है कि वीडियो वायरल होने के बाद भी खामोशी में है ।
जानकारी के मुताबिक धाता थाना क्षेत्र के अंतर्गत संचालित हो रहे रानीपुर मोरम खदान का एक वीडियो पिछले 3 दिनों से सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है पर 3 दिन बीत जाने के बाद भी विभागीय अधिकारियों खनन माफियाओं पर लगाम नहीं कसी है आमतौर पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जैसे ही कोई फोटो या वीडियो वायरल हो जाती है तो तुरंत उस पर कार्रवाई होती है लेकिन खनन माफियाओं के खनन करने का यह अवैध कारनामा पिछले 3 दिनों से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खूब दौड़ रहा है पर विभाग है कि इसे देखकर भी नजर अंदाज कर रहा है वायरल हो रहे वीडियो पर साफ तौर पर देखा जा सकता है कि खनन माफियाओं द्वारा मानक को ताक में रखकर रात के अंधेरे में यमुना नदी की जलधारा से खनन कराया जा रहा है और बड़ी-बड़ी बूम वाली मशीनें यमुना नदी का सीना छलनी कर रही है और जिले में अवैध कारनामों पर लगाम लगाने की वाहवाही करने वाले जिले के आला अधिकारी इस अवैध खनन की हिस्सेदारी निभा रहे हैं सूत्रों की माने तो खनन माफियाओं द्वारा जिले के आला अधिकारियों व खनन विभाग के लोगों को प्रसाद के तौर पर हर महीने मोटी रकम का चढ़ावा चढ़ाते हैं जिसके चलते जिले के आला अधिकारियों की आंखों में पट्टी लगी है तो वहीं विभागीय अधिकारी कार्यवाही न करने के लिए मजबूर हैं खैर कुछ भी हो पर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ यह वीडियो खनन माफियाओं के इस कारनामे की पोल खोलता है और यह भी बताता है कि आखिर जनपद में खनन माफियाओं पर जिले के आला अधिकारी कितना मेहरबान है अगर इन पर यह मेहरबानी नहीं होती तो शायद आज इनके हौसले इतने बुलंद नहीं होते ।
वही मामले को लेकर जब विभागीय अधिकारियों से संपर्क करना चाहा तो उनका फोन नहीं उठा वही कुछ अधिकारियों ने गोलमोल बातें घुमाते हुए यह बताया कि सोशल मीडिया द्वारा जानकारी प्राप्त हुई है जांच कर जल्द ही कार्यवाही की जाएगी ।