मलिहाबाद लखनऊ शनिवार को तहसील दिवस एडीएम की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस दौरान काफी संख्या में फरियादी अपनी शिकायतों को लेकर पहुंचे। तहसील दिवस कुल 90 मामले आए जिसमें से 14 का मौके पर निस्तारण किया गया।
ज्यादातर मामले विद्युत विभाग, पुलिस व राजस्व संबंधित तहसील दिवस में ग्राम पंचायत गोपालपुर के प्रधान परमेश्वर ने बताया कि सरकारी संपत्ति को तोड़ा गया और क्षति पहुंचाई गई। जिसको लेकर प्रधान ने तहसील दिवस में शिकायत की।
मलिहाबाद माल मार्ग के मध्य में बने गहरे गड्ढे को लेकर भी तहसील दिवस में प्रार्थना पत्र दिया गया इस पर एसडीएम में पीडब्ल्यूडी विभाग को संबंधित शिकायत की जांच के निर्देश दिए। इस दौरान एडीएम, उपजिलाधिकारी सौरभ सिंह तहसीलदार वंदना कुशवाहा नायब तहसीलदार इंद्रसेन शुक्ला बीडीओ मलिहाबाद व आदि विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।