जनता की मांग पर विकास खण्ड द्वारा ग्राम पंचायत परवरपार में लगा आरो प्लांट
धनंजय पाण्डेय यूपी फाइट टाइम्स
रामकोला,कुशीनगर। विकास खंड के ग्राम पंचायत परवरपार टोला बनकटा में विकास खंड द्वारा नव निर्मित आरो प्लांट का लोकार्पण ग्राम प्रधान राजेश राव ने किया ।
जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत परवरपार में शुद्ध पेयजल की कोई समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण ग्रामीण व आगन्तुकों को दुश्वारियों का सामना करना पड़ता था जिसको देखते हुए ग्राम प्रधान राजेश राव ने ब्लॉक प्रमुख दिग्विजय सिंह लक्ष्मण से मांग की थी।ब्लॉक प्रमुख ने ग्रामीणों की शुद्ध पेयजल की जरूरत को देखते हुए ग्राम पंचायत परवर पार टोला बनकटा में आरो प्लांट लगवा दिया।रविवार को ग्राम प्रधान राजेश राव ने आरो प्लांट के लोकार्पण करते हुए कहा की ग्रामीणों द्वारा आरो प्लांट लगाने की लगातार मांग किया जा रहा था। जनहित की इस मांग को ब्लाक प्रमुख लक्षण सिंह ने गंभीरता से लेते हुए लाखों की लागत से आरो प्लांट लगवाया जिसके लिए गांव की जनता के तरफ से कोटि कोटि धन्यवाद है।अब गांव की जनता को शुद्ध जल पीने को मिलेगा जिससे जनता जल जनित रोगों से बचाव होगा।लोकार्पण ग्राम प्रधान राजेश राव ने फीता काट किया। इस अवसर जितेन्द्र राव, मंटू राव, सुग्रीव कुमार, जिन्दा खरवार,मोल ई यादव,मनोज यादव, सुभाष,भान, छेदी मद्धेशिया,ददन सिंह, जयनारायण चौहान आदि रहे।