ज्ञानेश्वर बरनवाल यूपी फाइट टाइम्स न्यूज़
कुशीनगर जनपद के हाटा ढाढा चीनी मिल अवध शुगर एण्ड एनर्जी लि० (यूनिट न्यू इण्डिया शुगर मिल्स) ढाढ़ा बुजुर्ग हाटा के प्रांगण में बसन्तकालीन गन्ना बुवाई अभियान के अन्तर्गत एक बृहद किसान मेला एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें चीनी मिल क्षेत्र के लगभग 2000 कृषकों द्वारा भाग लिया गया।
मेले का आयोजन कृषकों में मशीनीकरण के महत्व को समझाने हेतु कृषि उपकरण एवं खेती से सम्बन्धित उर्वरकों एवं कीटनाशक बनाने वाली लगभग 58 कम्पनियों ने अपने स्टाल लगाये। मेले का शुभारम्भ पद्मश्री बक्सीराम जी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया, मंचासीन अतिथियों में डी० के० शर्मा जी पूर्ण कालिक निदेशक अवध शुगर एण्ड एनर्जी लि०, अखिलेस प्रताप सिंह, उपगन्ना आयुक्त परिक्षेत्र, देवरिया, करन सिंह अधिशाषी अध्यक्ष, विजयवीर राणा, अधिशाषी उपाध्यक्ष (CCH), डा० दुष्यन्त बादल जी, विवेक सिंह उर्फ बंटी सिंह उपस्थित रहे। सभी अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण के साथ किया गया।
मुख्य अतिथियों द्वारा सर्वप्रथम सभी स्टाल का अवलोकन किया गया तथा उसके पश्चात मेले में उपस्थित कृषकों को सम्बोधित करते हुये डी०के०शर्मा जी द्वारा बताया गया कि हाटा क्षेत्र के दौरान मेरे सामने किसानों द्वारा हमेशा ये समस्या रखी जाती है कि लेबर की काफी समस्या है, जिसके कारण हमें गन्ने की खेती में दिक्कत होती है।
अधिशाषी अध्यक्ष करन सिंह द्वारा गोष्ठी को सम्बोधित करते हुये बताया गया कि प्रैगमेटिक्स रिसर्च एण्ड एडवाईजरी सर्विस प्रा० लि०, नई दिल्ली के सहयोग से हमारे द्वारा गन्ना खेती में मशीनीकरण को बढावा देने के लिए योजनायें चलायी जा रही है और हमारा प्रयास है कि हमारी औसत पैदावार 400 कुं० प्रति एकड़ हो तथा हमारे किसानों की लागत कम हो, इसके लिए हमारे द्वारा बसन्तकालीन गन्ना बुवाई में अधिक से अधिक क्षेत्रफल में उन्नतशील अगेती प्रजातियों की जैसे को0 15023, को0 0118, को० लख0 14201 की बुवाई करने, खेती में मशीनीकरण (लेबर लेस फार्मिंग) द्वारा अधिक से अधिक गन्ना उत्पादन लेने हेतु कृषकों को जागरूक करने हेतु चीनी मिल तथा चीनी मिल क्षेत्र में मिलकर कार्य किया जा रहा है। इसमें खेत की गहरी जुताई, आटोमेटिक प्लान्टर द्वारा 4 फिट की दूरी पर गन्ने की बुवाई करना, निराई गुड़ाई, रैटून मैनेजमेन्ट डिवाईस द्वारा पेड़ी के खेतों में ठुठों की छटाई, उसमें उर्वरकों एवं कीटनाशकों का एक साथ प्रयोग एवं कटाई तथा छिलाई आदि के कार्य मशीनों के द्वारा किया जायेगा, जिसमें किसान के समय व पैसे दोनों की बचत होगी।
मंच का संचालन मुजीबुल्ला राही तथा डी०डी०सिंह, उपमहाप्रबन्धक द्वारा किया गया, मेले में भू-सारथी, लोहान एग्रीइक्वीपमेन्ट, आर०डी० इंटरप्राईजेज, सोनालिका ट्रैक्टर, जॉन डियर ट्रैक्टर, महिन्द्रा ट्रैक्टर, महाकालेश्वर इंटरप्राईजेज, एफ०एम०सी०, स्वराज ट्रैक्टर आदि कम्पनियों ने अपने स्टाल लगायें।