खदान कर्मियों व खनन अधिकारी के बीच हुई तू तू मैं मैं मुकदमा दर्ज
खाली वाहनों पर हो रहे चालान का विरोध करना खदान कर्मचारी को पड़ा महंगा
यूपी फाइट टाइम्स
ठा. अनीष रघुवंशी
फतेहपुर– किशनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत संचालित हो रहे संगोलीपुर मडैयन मोरम खदान में शुक्रवार की देर रात खनन विभाग व खदान कर्मचारियों के बीच किसी बात को लेकर नोकझोंक हो गई जिसके बाद खनन अधिकारी की तहरीर पर खदान कर्मचारियों पर मुकदमा दर्ज हो गया ।
जानकारी के मुताबिक किशनपुर थाना क्षेत्र के संगोलीपुर मडैयन मोरम खदान में शुक्रवार की देर रात खनन अधिकारी राजेश कुमार सिंह अचानक से मोरम खदान पहुंचे जिसके बाद खनन माफियाओं पर हड़कंप मच गया खनन अधिकारी ने मोरम खदान में पहुंचकर ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू कर और कई वाहनों के ऑनलाइन चालान कर दिए जिसके बाद माफिया बौखला गए फिर खदान कर्मचारियों व खनन अधिकारी के बीच नोकझोंक शुरू हो गई जिसके बाद मामले की सूचना पर कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई और मामले को ठंडा कराने लगी आधी रात तक यह ड्रामा चलता रहा जिसके बाद फिर खनन अधिकारी की तहरीर पर खदान कर्मचारी पर मुकदमा दर्ज हो गया बताया जा रहा है कि शुक्रवार की देर रात खनन अधिकारी जैसे ही मोरम खदान के रास्ते पर पहुंचे वह कार्रवाई करने लगे और रास्ते से गुजर रहे वाहनों पर ऑनलाइन चालान करना शुरू कर दिया वहीं सूत्रों की माने तो खनन अधिकारी ने रास्ते पर खड़े खाली वाहनों पर भी कार्रवाई शुरू कर दी जिस पर खदान कर्मियों ने विरोध दर्ज किया तो खनन अधिकारी आग बबूला हो गए और उन पर सरकारी काम में बाधा बनने की तहरीर देते हुए उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया खनन अधिकारी ने दी गई तहरीर पर बताया कि देर रात ओवरलोड वाहनों की चेकिंग की जा रही थी उसी दौरान एक बोलेरो में करीब 5 से 6 लोग लाठी-डंडों से लैस होकर आए और अभद्रता करने लगे और सरकारी काम में बाधा डालने लगे और ग्रामीणों को बुलाने की धमकी देने लगे वही सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि मोरम खदान के रास्ते में एक ईट भट्ठा है उस भट्टे का मालिक मोरम खदान पर एक कर्मी के रूप में तैनात है देर रात कुछ खाली वाहन ईट भट्टे के पास खड़े हुए थे जिस पर खनन अधिकारी उन खाली वाहनों का चालान करने लगे जिसके बाद खदान कर्मचारियों ने इसका विरोध किया तो उसी बात को लेकर खनन अधिकारी नाराज हो गए और खदान कर्मचारियों के खिलाफ थाने में लिखित तहरीर दे बैठे जिसके बाद खदान कर्मियों पर मुकदमा दर्ज हो गया ।
वही मामले को लेकर खनन अधिकारी ने बताया कि देर रात ओवर लोड वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। और अनलाइन चालान भी किया जा रहा था उस दौरान मोरम खदान के कर्मचारियों द्वारा सरकारी काम में बाधा बनकर सरकारी काम को रुकवाने का प्रयास किया गया है उस आधार पर कुछ लोगों के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया गया है ।