👉इन्सान के अन्दर अगर जुनून और जज्बा है तो कोई भी मंजिल उसके लिए मुश्किल नहीं होती ” छेद्दू चमार”
👉सुरक्षाकर्मी के लिए प्रशासन से गुहार लगाई सिराथू विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी छेद्दू चमार ने
✍यूपी फाइट टाइम्स के लिए कौशाम्बी से विशेष संवाददाता – पवन साहू की खास रिपोर्ट
📝इन्सान के अन्दर अगर कुछ कर दिखाने की सोच और जज्बा हो तो कोई भी मंजिल उसके लिए मुश्किल नही होती इसी बात को दर्शाता है सिराथू विकासखण्ड के तैबापुर शमशाबाद निवासी छेद्दू चमार का जज्बा चुनाव चाहे लोकसभा का हो या विधानसभा का या फिर बीडीसी , जिला पंचायत का यह ऐसा व्यक्ति है जो सारे चुनाव को दमदारी से लड़ता है और अपना प्रचार स्वयं ही करता है।
पेसे से बर्तन की फेरी लगाने वाला यह व्यक्ति अपने अनोखे अंदाज के लिए जाना जाता है लोकप्रियता इतनी है कि आसपास के जिलों तक में भी बच्चा बच्चा छेद्दू चमार के नाम से वाकिफ है भले ही आज तक छेद्दू को सफलता न मिली हो पर उसने हिम्मत कभी नहीं हारी सालों साल बर्तन के व्यवसाय से जो भी कमाई होती है चुनावी दंगल मे वह दोनों हाथों से लुटा देता है पर उसे इस बात का कोई भी गम नहीं है उसे सुकून है की आज कुछ भी ना होते हुए भी मुझे क्षेत्र का बच्चा बच्चा जान रहा है।