झांसी न्यूज़
▶️ *गणेश चतुर्दशी तथा शुक्रवार की नमाज के दृष्टिगत एसएसपी झाँसी द्वारा पुलिस बल के साथ किया पैदल गस्त *
▶️ विभिन्न धार्मिक स्थलों, व्यापारिक प्रतिष्ठानों एवं भीड़-भाड़ वाले इलाकों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था में लगे पुलिस बल को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश
▶️ पैदल गस्त के दौरान आमजन से वार्ता कर उन्हें सम्पूर्ण सुरक्षा का दिया भरोसा
गणेश चतुर्दशी तथा जुमें की नमाज के दृष्टिगत जनपद में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ रखने तथा आम नागरिकों में सुरक्षा की भावना बनाये रखने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी श्री शिवहरी मीना द्वारा भारी पुलिस बल के साथ शहर क्षेत्र में पैदल गस्त की गयी। इस दौरान आम नागरिकों, विभिन्न धर्मावलंबियों, व्यापारी बंधुओं से वार्ता की गयी तथा उन्हें संपूर्ण सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया।
एसएसपी झाँसी द्वारा पुलिस बल के साथ नमाज स्थलों तथा मूर्ति विसर्जन संबंधी समस्त स्थानों का पैदल भ्रमण किया गया। शांति एवं सुरक्षा व्यवस्थआ के दृष्टिगत विभिन्न विन्दुओं पर गोताखोरों के साथ तैनात पुलिस बल को महत्वपूर्ण मार्गदर्शन एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
शासन की मंशा के अनुरुप संपूर्ण जनपद में वरिष्ठ अधिकारी गण के नेतृत्व में सायंकालीन पैदल गस्त की जा रही है। इसके अतिरिक्त प्रमुख तिराहों, हाइवे, टोलप्लाजा, अंतर्प्रांतीय एवं अंतर्राज्यीय बॉर्डर पर पुलिस द्वारा लगातार चेकिंग की जा रही है। सार्वजनिक स्थानों पर महिला पुलिस कर्मियों वाली संयुक्त पुलिस टीम द्वारा भ्रमण किया जा रहा है।