झांसी न्यूज़
जीआरपी एवं आरपीएफ टीम ने 27.519 किलोग्राम चांदी के आभूषण किए बरामद
जीआरपी एवं आरपीएफ की संयुक्त चेकिंग अभियान में चेकिंग के दौरान वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन प्लेटफॉर्म 2,/ 3 जीआरपी थाने पर उतारने वाले पुल पर वहां बनी एक बेंच पर बैठे संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ करने व तलाशी लेने पर उसके पास से 27,519 किलोग्राम वजनी चांदी के आभूषण मिले पूछताछ करने पर उस व्यक्ति ने बताया कि आभूषण वह धौलपुर से खरीद कर महोबा ले जा रहा है उसने स्वीकार किया कि बिना जीएसटी चुकाए आभूषण ले जा रहा है
पकड़े गए यात्री ने अपना नाम विनोद अग्रवाल स्वर्गीय पुत्र रामसेवक अग्रवाल निवासी इलाहाबाद बैंक के पीछे अल्लाह चौक गांधीनगर थाना कोतवाली जिला महोबा बताया है बरामद आभूषण की कीमत लगभग 20 लाख 30 हजार बताई जा रही है मय चांदी के आभूषणों के जीआरपी ने अग्रिम कार्रवाई हेतु जीएसटी वह आयकर विभाग को सूचित कर दिया है
आभूषण बरामद करने वाली टीम उप निरीक्षक अखिलेश कुमार, कांस्टेबल मुकेश कुमार थाना जीआरपी झांसी
उप निरीक्षक जितेंद्र सिंह कांस्टेबल अब्दुल आरिफ, मुकेश कुमार, हेमंत कुमार, विक्रम यादव, आरपीएफ पोस्ट झांसी टीम में शामिल रहे